देवास , विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में देवास शहर में अमलतास यूनिवर्सिटी द्वारा जागरूकता रैली निकली गई साथ ही अमलतास में कैंसर के उपर कार्यशाला का आयोजन किया गया दोनों का उद्देश्य यह था कि आम जन को कैंसर के प्रति जागरूक किया जाये और जो छात्र छात्राए मेडिकल कि पढाई कर रहे है वह कैंसर के मरीजो को देखकर सही से उपचार कर सके पड़ रहे विश्व में पिछले वर्ष 10 मिलियन लोग की मृत्यु हुइ है कैंसर के कारण विश्व कैंसर दिवस का यही उद्देश्य होता है लोगों को जागरूक किया जाये साथ ही जो लोग डरते है कैंसर से उनको यह समझाया जाय कि डरने से अच्छा है कि हम बीमारी का सामना करे | अमलतास के लगभग एक हजार छात्र छात्राए जिसमें मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज ने महारेली में भाग लिया साथ ही अमलतास में कार्यशाला में मुख्यरूप से डॉ. एस.एस. नय्यर , रमन कैंसर हॉस्पिटल , डॉ. राकेश तारण इंदौर डॉ. शोभा सुध gdc कॉलेज प्राचार्य देवास अमलतास के कैंसर सर्जन डॉ. अकबर अली साबिर , डॉ. अखिल मोह्हमद , डॉ. विजय बैरागी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शरदचन्द्र वानखेड़े , अधीक्षक डॉ. प्रशांत , एवं gdc की छात्राएं अमलतास के डॉक्टर्स छात्र छात्राए उपस्थित थे |