कमलनाथ का नोटिस सिर्फ लालीपॉप ……….
शहर अध्यक्ष भदौरिया ने किया आडियो का खण्डन
उज्जैन अवंतिका के युवराज । रवि वार” को रवि का ऑडियो वायरल हो गया। वायरल आडियो में शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया को किसी से बात करते हुए सुनाई दे रहे थे। यह वायरल ऑडियो में दावा किया गया है इस दावे में कितनी सच्चाई है या यह साजिश है।……….. यह तो जांच कराने पर साफ हो। पायेगा लेकिन इस आडियो ने शहर से लेकर भोपाल तक की राजनीति में खलबली मचा दी है।
आडियो में भदौरिया द्वारा उज्जैन उत्तर व उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस के भावी उम्मीदवार के नाम लेने का दावा किया जा रहा है जिसे लेकर अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाली नेत्री आगबबूला हो गई है। लेकिन अपनी छवि बनाने की खातिर वो बाहरी तौर पर मौन है लेकिन अंदरूनी रूप से राजनीति शुरू हो गई है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने रवि भदौरिया को नोटिस देकर जवाब मांगा है यह बात भी सुनने में आ रही है। यह नोटिस वाकई में गंभीरतापूर्वक दिया गया है या सिर्फ नेत्री के दबाव पर लालीपॉप देने का कार्य है इसे लेकर भी सुगबुगाहट बनी हुई है।
शहर अध्यक्ष भदौरिया से चर्चा करने पर उन्होंने इस आडियों का खण्डन कर इसे शरारती तत्वों की साजिश बताया है।
कहीं खुशी……… कहीं गम
खैर जो भी हो, शहर के मुट्ठी भर कांग्रेसजनों को लेकर भोपाल में नेताओं से मुलाकात करने वाली नेत्री का टिकिट फायनल होने का दंभ इस आडियो के वायरल होने के बाद से टूटता नजर आ रहा है और उनके समर्थकों में गम का माहौल है। दूसरी ओर कांग्रेस की बहुसंख्यक समुदाय की नेत्री के समर्थकों में खुशी का माहौल है।
दबी जुबान में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे है कि यह चुनाव के पूर्व रवि भदौरिया को अध्यक्ष पद से हटाने की उन नेताओं की योजना हो सकती है। जिनकी टिकिट की दावेदारी पर रवि के अध्यक्ष बनने से खतरा है।