अवंतिका के युवराज छत्रीचौक, उज्जैन पर एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर का संचालन करने वाली अल्पाईन कालेज उज्जैन की सहायक प्राध्यापक फरहा नाज़ को शिक्षा के क्षेत्र में तथा महिलाओं के उत्थान हेतु किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों हेतु केन्द्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा सब्जी मार्केट, भार्गव मार्ग, उज्जैन पर समारोह पूर्वक पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया तथा फरहा नाज़ को केन्द्रीय मानवाधिकार आयोग सुरक्षा संगठन का उज्जैन संभाग महिला शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
युवा सूफी संत शमीम गजाली चिश्ती के अनुसार फरहा नाज़ द्वारा नर्सरी से लेकर कॉलेज तक के विद्यार्थियों को एकेडमिक व प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाती है। जिसके अंतर्गत गरीब बच्चों व महिलाओं को मुफ्त ट्रेनिंग दी जाती है।
मुख्य अतिथि के रूप में जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल उपस्थित रहे। केन्द्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तेजप्रतापकरण, देवास शाखा अध्यक्ष निसार शाह संगठन की ओर से उपस्थित रहे।
एटीसी की देवास रोड़ उज्जैन स्थित ब्रांच की संचालिका गुलनाज खान, एडवोकेट जावेद डिप्टी ने भी विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुषमा पंवार, संगीता भिश्त, प्रेमसेवा समिति के अध्यक्ष समीर उल हक, रेहान खान, कलाम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष समीर खान, चेतन अहिरवार आदि मौजूद रहे।