इंदौर :- विधानसभा 3 के लोकप्रिय विधायक श्री आकाश कैलाश विजयवर्गीय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में निकलने वाली भाजपा की विकास यात्रा के लिए संगठन के साथ कमर कस ली गई है।
क्षेत्र 3 के 10 वार्डो में यह यात्रा 5 फरवरी से 14 फरवरी तक निकलेगी।
इस दौरान पेवर ब्लॉक, उद्यान विकास, सीमेंट रोड , ड्रेनेज लाइन के साथ साथ 32 करोड़ के राजवाड़ा गोपाल मंदिर जीर्णोद्धार का लोकार्पण, 4.5 करोड़ के बोलिया छतरी सरकार का पुनर्विकास कार्य,4.5 करोड़ का रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्य हरसिद्धि ब्रिज , 8 करोड़ का गोपाल मंदिर में हैरिटेज शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल है।
साथ ही सरकार द्वारा किए गए कार्यों एवम सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाया जाएगा।
यात्रा में किसी एक दिन मुख्यमंत्री जी के आने की भी योजना है। गौरतलब है की विधायक विजयवर्गीय ने पिछले माह ही अपनी विधानसभा में 3 दिवसीय विकास यात्रा में 51करोड़ के 75 विकास कार्यों को अंजाम दिया था।









