,भाजपा की यह भ्रष्टाचार यात्रा है- महेश परमार
विकास नहीं यह चुनावी यात्रा है- रवि भदोरिया
नगर निगम पर ठेकेदारों की करोड़ों की देनदारी है,सारे काम बंद है,कहां हुआ है शहर में विकास-रवि राय

उज्जैन, मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में 5 फरवरी से विकास यात्रा निकाली जा रही है और इसी क्रम में उज्जैन में भी भाजपा के द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है, लेकिन उज्जैन में इस यात्रा को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं और “विकास ” को लेकर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं, उज्जैन में ऐसा कौनसा विकास किया है जिसकी यात्रा निकाली जाती है,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया ने भाजपा की विकास यात्रा को लेकर कहा की,उज्जैन में सिर्फ और सिर्फ भाजपा के नेताओं ने स्वयं का विकास किया है, जोकि उज्जैन की जनता के साथ विश्वासघात है, क्षिप्रा शुद्धिकरण के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार, खान नदी डायवर्सन के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार ,महाकाल लोक के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार ,स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार, सीवरेज पाइपलाइन के नाम पर पूरे शहर की बदहाली और करोड़ों का भ्रष्टाचार, पिछले 10 सालों में हम देखें तो उज्जैन में विकास के नाम पर भाजपा सरकार ने किया ही क्या है?, इनके पास बताने को कुछ है नहीं लेकिन चुनाव नजदीक होने की वजह से विकास यात्रा के नाम पर उज्जैन की जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं इसे भाजपा की भ्रष्टाचार यात्रा और चुनावी यात्रा कहें तो गलत नहीं होगा।
तराना से विधायक महेश परमार ने कहा कि सबसे पहले तो पिछले 15 सालों में भाजपा के नेताओं द्वारा किए गए भ्रष्टाचार पर जनता को जवाब दें, उज्जैन में विकास के नाम पर किया ही क्या है जिसका बखान करने यह निकले हैं, उज्जैन में शिवराज सरकार यह बताएं कि इनकी सरकार ने कोई एक उद्योग भी लगाया हो तो बताएं जिससे उज्जैन के युवाओं को रोजगार मिल पाता, भाजपा के नेताओं ने सिर्फ और सिर्फ अपना घर भरा है और इनकी सरपरस्ती में भू माफियाओं ने सिंहस्थ क्षेत्र में अवैध कालोनियां काटी है जिससे न सिर्फ शिप्रा नदी में प्रदूषण बड़ा है बल्कि उज्जैन में सिंहस्थ लगने पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है, पूरे शहर को सीवरेज पाइप लाइन डालने के नाम पर खोद रखा है, उसमें भी करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है जो आने वाले समय में उजागर होगा, महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार पर मैंने विधानसभा में भी प्रश्न उठाए हैं और भ्रष्टाचार की लोकायुक्त में जांच चल रही है जिसको शिवराज सरकार प्रभावित करने की कोशिश कर रही है, आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं लेकिन भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि किस मुंह से वोट मांगने जाएंगे उज्जैन की जनता के सामने,यह इनको समझ में नहीं आ रहा है।
कांग्रेस नेता एवं पार्षद रवि राय ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने जो अपने स्वयं का विकास किया है वह जनता को दिखाने जा रहे हैं कि भ्रष्टाचार के बल पर कितने धनवान हो चुके हैं और बाहुबली बन चुके हैं यह जनता को दिखाने निकले हैं ,भाजपा किस मुंह से विकास के बात कह सकती है जबकि शहर का विकास करने वाली नगर निगम करोड़ों रुपए के कर्जे में दबी हुई है ठेकेदारों के करोड़ों रुपए की देनदारी है जिसके चलते शहर में सब काम रुके हुए हैं, नगर निगम के अधिकारी करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार कर रहे हैं जिन पर जानबूझकर कार्रवाई नहीं की जा रही है, इनके जनप्रतिनिधि उज्जैन की बेरोजगार जनता के हाल जानने के लिए इतने समय से क्यों नहीं निकले? अब चुनाव नजदीक आने पर जनता को बरगलाने की असफल कोशिश की जा रही है, उज्जैन की जनता सब जान भी रही है और समझ भी नहीं है और आने वाले चुनाव में इनको जवाब भी देगी।
बहर हाल उज्जैन की जनता को लंबे समय से विकास के नाम पर वोटों की राजनीति करके नेताओं द्वारा ठगा जा रहा है और विकास के नाम पर उज्जैन में जीरो बटा सन्नाटा दिखाई दे रहा है, ऐसे में शिवराज सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में निकाली जाने वाली विकास यात्रा , विशेषकर उज्जैन में विकास की शून्यता के बावजूद विकास यात्रा निकालने पर प्रश्नचिन्ह लगना तो लाजमी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here