प्रदेश के Industry Policy & Investment Promotion Department मंत्री Rajvardhan Singh Dattigaon के प्रयासों से यह पहल हुई है। पर्यटक इस स्थल का भ्रमण कर जगह को आत्मसात सकें इसके लिए आज पर्यटन विभाग के कार्यपालन अभियंता डीएस परिहार ने अपने अमले के साथ गढ़ी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल क्षेत्र का नज़री आकलन कर फोटोग्राफी करवाई गई है। यहां पर पर्यटक सुविधाएं जुटाने के लिए आवश्यक प्लानिंग कर रहे हैं।चौमुखा महल,रानी महल,चिमनी,सभा मंडप आदि को संरक्षित करने के लिए आवश्यक मरम्मत कार्य का भी आँकलन किया जा रहा है। गढ़ी परिसर में बगीचा निर्माण,पानी,बिजली की व्यवस्था,स्मारकों पर लाइटिंग,पर्यटकों के लिए टॉयलेट,बेंचेज,पाथवे आदि की भी प्लानिंग की जा रही है।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ पंकज जैन गत दिवस इस गढ़ी का अवलोकन करने अमझेरा पहुंचे थे।उन्होंने पुरातत्व और पर्यटन विभाग के आला अफसरों से चर्चा कर स्मारकों के संरक्षण और पर्यटन सुविधा जुटाने के लिए आग्रह किया था। इसी सिलसिले में पर्यटन विभाग के कार्यपालन अभियंता अमझेरा आए थे।अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से भी चर्चा कर उनके सुझाव सुने।