खाकी का खौफ और ईमानदारी की मिसाल, महिला ASI ने रिश्वत के पैसों को गुंडे के मुंह पर मारा, सिखाया तमीज का पाठ

0
17

मेवात। हरियाणा के मेवात क्षेत्र से वीरता और ईमानदारी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस विभाग का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। यहाँ तैनात धाकड़ महिला एएसआई पूनम पूनिया ने न केवल महिला सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई, बल्कि भ्रष्टाचार को तमाचा जड़ते हुए समाज में एक कड़ा संदेश भी दिया है। घटना उस समय की है जब स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं से छेड़खानी करने वाले दो मनचलों को थाने बुलाया गया था। थाना प्रभारी की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए इन युवकों ने वहां मौजूद महिला एएसआई पूनम पूनिया के साथ बदतमीजी शुरू कर दी और रसूख की धौंस दिखाने लगे।

जब महिला अधिकारी ने उन्हें लड़कियों को परेशान करने के लिए फटकार लगाई, तो लाल टी-शर्ट पहने युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसका जवाब एएसआई ने उसे एक जोरदार थप्पड़ जड़कर दिया। खुद को रसूखदार बताने वाले दूसरे युवक ने जब तबादला करवाने की धमकी दी, तो पूनम पूनिया ने निडर होकर कहा कि उन्हें अपनी ड्यूटी निभाने के लिए किसी जगह का मोह नहीं है और वे अपराधियों के सामने झुकने वाली नहीं हैं। पुलिस की इस सख्ती से घबराकर जब युवकों ने अपनी जेब से पैसे निकालकर उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की, तो महिला अधिकारी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

एएसआई पूनम पूनिया ने उन पैसों को पकड़कर सीधे युवक के मुंह पर दे मारा और दहाड़ते हुए कहा कि यह वर्दी उन्होंने मेहनत से हासिल की है, रिश्वत के पैसों से नहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें अपनी ईमानदारी की कमाई पर पूरा भरोसा है और उनकी कीमत कोई गुंडा नहीं लगा सकता। महिला अधिकारी ने इन अपराधियों को कुत्ते की तरह घसीटकर थाने लाने की चेतावनी देते हुए वहां से खदेड़ दिया और साफ कर दिया कि अगर दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो अंजाम बेहद बुरा होगा। मेवात की इस जांबाज अधिकारी की बहादुरी की आज हर तरफ चर्चा हो रही है और लोग उनकी ईमानदारी को सलाम कर रहे हैं।