चरक हॉस्पिटल की बदहाली देख भड़के उज्जैन के ‘गोल्डमैन’, प्रशासन की उड़ाई नींद

0
18

मरीजों की जान से खिलवाड़ का सनसनीखेज खुलासा!

उज्जैन: धर्मधनी और महाकाल की नगरी उज्जैन के प्रतिष्ठित शासकीय चरक अस्पताल से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने पूरे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उज्जैन के ‘गोल्डमैन’ के नाम से मशहूर समाजसेवी रोशन यादव ने जब अस्पताल के भीतर के हालातों का जायजा लिया, तो वहां की बदहाली और अव्यवस्था देखकर वह दंग रह गए। रोशन यादव ने मौके से तीन लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं, जिनमें मरीजों की बेबसी और अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही साफ देखी जा सकती है। इन वीडियो ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है और यह साफ कर दिया है कि कैसे सुविधाओं के अभाव में आम जनता की जान के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है।


इस पूरे मामले के गरमाते ही जब ‘गोल्डमैन’ ने कड़े तेवर दिखाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से तीखी चर्चा की, तब जाकर प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटी। चर्चा के दौरान सीएमओ ने यह स्वीकार किया कि अस्पताल की समस्याओं और कमियों को सुधारने के लिए कलेक्टर महोदय द्वारा बजट मंजूर किया जा चुका है। प्रशासन का दावा है कि फंड उपलब्ध हो गया है और बहुत जल्द अस्पताल की सूरत बदल दी जाएगी जिससे मरीजों को आ रही परेशानियों का अंत होगा। हालांकि, रोशन यादव के इस खुलासे ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या प्रशासन तभी जागता है जब कोई आवाज उठाता है? अब देखना यह होगा कि बजट की यह फाइल कब तक धरातल पर उतरती है और चरक अस्पताल के मरीजों को इस नर्क जैसी स्थिति से कब निजात मिलती है।