अब पता चलेगी अहमदाबाद विमान हादसे की असली वजह! हॉस्टल की छत पर मिला ब्लैक बॉक्स

0
105

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार दोपहर उड़ान भरते ही मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई. केवल एक यात्री, विश्वास कुमार रमेश, चमत्कारिक रूप से बच निकले. दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने स्थल का दौरा किया और ब्लैक बॉक्स बरामद करने की पुष्टि की. यह डिवाइस हादसे के कारणों का पता लगाने में मदद करेगा. लीसेस्टर निवासी रमेश ने बताया कि हादसे से कुछ क्षण पहले विमान में हरी और सफेद लाइट्स जलने लगीं और ऐसा लगा जैसे विमान तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा हो. तभी हॉस्टल से टकराकर विमान रुक गया. रमेश ने सीट बेल्ट खोली और किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई. उनके हाथ में मामूली जलन आई लेकिन वे सुरक्षित हैं. पीएम मोदी ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना.

इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 169 भारतीय, 52 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक की मौत हुई. DGCA के अनुसार उड़ान भरने के 2 मिनट बाद ही पायलट ने आपात संदेश भेजा था, लेकिन संपर्क टूट गया.


अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई, केवल एक 38 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक जिंदा बच पाया. पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया.