उज्जैन देवास गेट थाने की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 1 किलो 130 ग्राम गांजा पकड़ा है। आरोपी संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर साइबर सेल पुलिस टीम ने कार्रवाई की और आरोपी के कब्जे से गांजा बरामद किया।
थाना प्रभारी अनिला पलासर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की कार्रवाई
थाना प्रभारी अनिला पलासर टीआई सायबर सेल मे पादस्थ प्रभारी पुष्पा पांचाल कांस्टेबल कुलदीप के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक पुरुषोत्तम सिंह गौतम की टीम ने एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई प्रारंभ की। नियमानुसार पंचान नियुक्त कर मौके पर त्वरित दबिश दी। कार्रवाई के दौरान नगरबन क्षेत्र स्थित उत्तरामुखी हनुमान मंदिर के समीप संदेही संजू चना उर्फ संजय पिता शीतलप्रसाद गुप्ता निवासी दौलतगंज, उज्जैन को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूरी कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत धारा 8/20 व 50 के नियमानुसार संपादित की। संदेही को विधिसम्मत गिरफ्तारी के पश्चात मालखाने में जब्ती की कार्यवाही पूर्ण की गई। समस्त कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी मौके पर की।
थानाप्रभारी अनिला पलासर की टीम ने फिर मारी बाजी
थाना प्रभारी अनिला पलासर की इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक ने उनकी सराहना की है। थानाप्रभारी की सक्रियता और उनकी टीम की मेहनत से यह सफलता मिली है। अनिला पलासर के देवास गेट थाने का कार्यभार संभालने के बाद से अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिससे उनकी नींद उड़ी हुई है।
उज्जैन पुलिस नागरिकों को सुरक्षित व नशा मुक्त समाज उपलब्ध कराने के लिए सतत रूप से प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी ऐसे अपराधों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।