छोटा बांगड़दा रोड़ पर हुआ दर्दनाक हादसा।
K.S रिपोर्ट इंदौर के छोटा बांगड़दा में 24 छक्के ट्राले ने ली मासूम स्टूडेंट की जान यही नहीं इसके पूर्व में भी 12 जाने जा चुकी है यहां मिलाकर 13वर्षीय मासूम बालिका की जान। बालिका जोकि पढ़ाई कर घर लोट रही थी उसी दौरान शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने 24 छक्के ट्राले से मौत के घाट उतार दिया बालिका हो यह नहीं पता था कि कोचिंग से सीधा उसे मृत्युलोक जाना होगा बांगड़दा रोड पर ऐसे कई हादसे हो चुके हैं रोड निर्माण ना होने व दुकान संचालकों के द्वारा रोड पर अवैध अतिक्रमण फैला कर पूरा रोड घेर लेते हैं जिससे ट्रैफिक गुजरने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
सब्जी मंडी के अतिक्रमण के चलते हुआ दिल दहलाने वाला दर्दनाक हादसा।
मर्केटो के नाम से फेमस इंदौर जहां बड़ी दूर दूर से व्यापारी यहां बिजनेस करने आते हैं जहां जगह मिली वही बस जाते हैं नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी ले देकर इन्हें स्थान प्रदान करते हैं और इसका खामियाजा आम जनों को भुगतना पड़ता है?
कुछ रूपयो के लिए दुकान के सामने रोड पर लगने देते है सब्जी की दुकान।
इंदौर की परंपरा 10 फीट की दुकान के बाहर 20 फीट का कब्जा नगर निगम नहीं देता इस ओर ध्यान इसी के चलते सब्जी के दुकानदारों को रोड पर ही लगाना पड़ती है दुकान जिससे ट्रैफिक व आवन जवान में आम जनों को कठिन समस्या से जूझना पड़ता है।
मासूम बालिका के सर से गुजरा पहिया। मोके पर ही बालिका की दर्दनाक मृत्यु।
मासूम लड़की अपने भविष्य की फिक्र करते हुए कोचिंग पढ़ने जाती थी परंतु उसे नहीं पता था कि भ्रष्टाचारियों की लापरवाही उसकी जान ले लेगी बालिका कोचिंग से घर अपनी साइकिल से कड़ी ठंड में जा रही थी इसी दौरान ट्रक चालक ने मासूम के सर ट्रक निकाल दिया जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई इस मासूम की मौत का जिम्मेदार आखिर कौन नगर निगम के भ्रष्टाचारी या गद्दे पर बैठे सत्ताधारी आखिर कब तक कुछ रूपयो के लिए करते रहेंगे मौत का सोदा।यह हमारे लिए प्रश्नचिन्ह बन चुका है।
सुबह 6 से रात 11 तक रोड़ को भारी वाहन प्रवेश की पाबंदी को लेकर स्थानीय नागरिकों ने किया चक्का जाम।