गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार लव जिहाद रोकने के लिए कृत संकल्पित है। लव जिहाद रोकने के लिए आगे भी जो कदम उठाने पड़े हम उठाएंगे। लव जिहाद पर लगातार एक्शन ले रही मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक और मास्टर स्ट्रोक की तैयारी कर ली है, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऐसी घटनाएँ रोकने के लिए मैरिज रजिस्ट्रार, मैरिज ब्यूरो, आर्य समाज जैसी विवाह कराने वाली संस्थाओं सहित नोटरी को भी लड़का लड़की का पुलिस वैरिफिकेशन कराने पर विचार करना चाहिए, सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। आज अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कल जो भोपाल में लव जिहाद (Love Jihad In MP) का मामला सामने आया था उसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार लव जिहाद के प्रति गंभीर है। सरकार लव जिहाद रोकने के लिए शादी कराने वाले मैरिज रजिस्ट्रार, मैरिज ब्यूरो, आर्य समाज और नोटरी जैसी अन्य संस्थाओं के लिए शादी से पूर्व पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि एक महीने पहले आवेदन इन सस्थाओं के पास पहुँच जाते हैं उनके पास पुलिस वैरिफिकेशन का पर्याप्त समय होता है, ये लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए यह भी बड़ा कदम होगा। गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस वैरिफिकेशन कराने का मतलब यह नहीं है कि मौजूदा लव जिहाद कानून प्रभावी नहीं है लेकिन हम डबल प्रोटेक्शन चाहते हैं, इसलिए इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here