टेकचन्द युवा संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वाहन रैली निकाली जाएगी ।

0
477

 

उज्जैन /  टेकचंद युवा संघ द्वारा गत वर्षों की अपार सफलता से प्रेरित होकर इस वर्ष भी श्री श्री 1008 श्री गुरु टेकचंदजी महाराज के 211 वां समाधी महोत्सव के शुभ अवसर पर दिनांक 9 अक्टूबर 2022 रविवार (शरद पूर्णिमा) समय प्रातः 9 बजे  टेकचंद धर्मशाला, ब्राह्मणगली, बहादुरगंज उज्जैन से शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गुरुधाम कड़छा तक समाज के युवाओं के सानिध्य में विशाल वाहन रैली का आयोजन रखा गया है। जिसमें आपकी उपस्थिति समाजहित में एक अति महत्वपूर्ण योगदान होगा। यह जानकारी श्याम राठौर द्वारा दी गई