सोने की कीमत 2 करोड़ से अधिक बहार से आते ही क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
उज्जैन. श्री अवंतिका पार्श्वनाथ तीर्थ पर एक झोले में चार किलों सोने के गहनों को लेकर श्री अवंतिका पार्श्वनाथ तीर्थ के रूम पर दो युवको क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक श्री अवंतिका पार्श्वनाथ तीर्थ में कमरा लेकर के ठहरे हुए थे क्राइम ब्रांच और पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों युवकों के पास से बेग में चार किलो सोने के आभूषण हैं जो वह ठिकाने लगाने की तैयारी में थे।

पकड़े गए आभूषणों की कीमत करीब 2 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।
युवको का कहना स्पष्ट नहीं हो पाया है। क्राइम ब्रांच ने अब जीएसटी और आयकर टीम को सूचना दे दी है। महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया की मेरे नॉलेज में नहीं है व सीएससी विनोद कुमार मीणा मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि मुंबई से आए दो युवकों के पास सोने क्या आभूषण जिसका वजन लगभग 4 किलो से अधिक है जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो युवकों की जुबान लड़खड़ा ते दिखी तभी क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद कुमार मीणा दोनों युवकों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।दोपहर लगभग 1:00 बजे दानी गेट स्थित श्री अवंतिका पार्श्वनाथ तीर्थ के कमरों में दो युवक धर दबोचा। हैं कि उनके साथ में बैग है जिसमें कुछ आपत्तिजनक वस्तु हो सकती है।
क्राइम ब्रांच ने सूचना के आधार पर दो युवको बैग सहित हिरासत में लेकर महाकाल थाने लाकर पूछताछ की और बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 4 किलो से अधिक सोने के आभूषण पाए गए। आभूषणों की गिनती और वजन कराया गया तो उनका वजन 4 किलो से अधिक पाया गया। इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ र है। आभूषणों की मूलभूत जानकारी अब तक नहीं मिल पा रही।










