घटना से आहत मां बेटी की तबीयत खराब जिला अस्पताल में भर्ती तीन दिन के उपचार के बाद मिली छुट्टी,,
महिला का आरोप अतिक्रमण की कार्रवाई ओर ज्ञापन के दबाव से तबियत बिगड़ी रहवासियों ने धुंधडका अस्पताल भिजवाया बिगड़ती हालत को देखकर किया गया था मंदसौर रेफर,,,,
पीड़ित महिला ने दलोदा के मोंटी चमड़ी के भू-माफिया ओर सूदखोरों के साथ साथ आधा दर्जन लोगों पर लगाएं मानसिक प्रताड़ना के आरोप,,,
शैलेंद्र सोनी की रिपोर्ट मंदसौर ,हाल ही में अतिक्रमणकारियों तथा भू माफियाओं की शरण स्थली दलोदा में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान तीन छोटी-बड़ी कार्रवाई कर 80 लाख की भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने का दावा किया गया था, हालांकि प्रशासन ने कार्रवाई के दौरान दलोदा के नामचीन हस्तियों के अवेध साम्राज्य को आंच नहीं आने दी इतनी सफाई से काम किया,,,, आंकड़ों की जादूगरी के तहत तीन जगह की गई कार्रवाई में दलोदा निवासी पुनम शर्मा की बेटी कीर्ति शर्मा का मकान शामिल हैं,, पुनम शर्मा द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि मेरी बेटी कीर्ति शर्मा का विवाह कुछ समय पूर्व मंदसौर में हुआ था परंतु बेटी पती की प्रताड़ना से तंग थी कीर्ति कुछ समय से मेरे साथ दलोदा रह रही थी इसी दौरान कीर्ति ने घर के पास खाली पड़ी भूमि में अपने रहने के लिए मकान का काम शुरू किया था कीर्ति ने समूह लोन तथा ब्याज पर पैसा लेकर काम शुरू किया था, जिसे कुछ समय पहले दलोदा पटवारी द्वारा रुकवा दिया गया था बाद में चोकीदार के मार्फत पटवारी ने ₹110000 लेकर पुनं काम चालू करवा दिया और मकान लगभग पूरा बन गया था बाद में अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान 23 तारीख को मकान को धराशाई कर दिया कार्रवाई को लेकर पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दलोदा में कई बड़े रसूखदारों के बड़े अतिक्रमण के साथ ही कई कई बड़ी बिल्डिंगें है तथा व्यवसायिक कांप्लेक्स ओर वेयरहाउस बनाकर किराया वसूल किया जा रहा है परंतु वहां शिवराज मामा का बुलडोजर नहीं चला दलोदा में कई बड़े रसूखदार कार्रवाई में बचें हुए हैं ओर छोटे-छोटे गरीबों पर कार्रवाई का बुलडोजर चला कर गरीबों को आत्म निर्भर भी नहीं बनने दिया जा रहा,, जहां चलना चाहिए वहां शिवराज मामा का बुलडोजर अभी तक नहीं चल पाया उधर कार्रवाई के बाद तनाव में आई मां की अचानक तबियत बिगड़ी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया अस्पताल में दिए गए कथन में पुनम शर्मा द्वारा दलोदा पटवारी और चोकीदार के साथ दलोदा के नामचीन भू माफिया ओर सुदखोरो के साथ ही आधार दर्जन लोगों पर प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है जिसमें काली चमड़ी के सूदखोर का नाम भी शामिल हैं,, कारवाई के दौरान, पीड़ित पक्ष ने पटवारी पर पैसे लेकर मकान बनाने का आरोप लगाते हुए पटवारी को दिए गए रुपए की मांग की ,करिश्मा शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पटवारी को पैसे देने के बाद हमने निर्माण कार्य शुरू किया जबकि हमारे आस पास बहुत सारे अवैध अतिक्रमण है बावजूद हम लोगों का अकेला निर्माणाधीन मकान क्यों तोड़ा गयाॽ जबकि यहां पर सभी अवैध अतिक्रमण के मकान है उनका क्यों नहीं तोड़ा जा रहा कीर्ति ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ लोगों द्वारा हमसे निजी दुश्मनी निकाली जा रही है हम गरीब लोग हमारे साथ परिवार में कोई बोलने वाला नहीं था इस कारण कुछ लोगों ने निजी दुश्मनी निकालने के लिए सत्ता का गलत इस्तेमाल कर हमारे खिलाफ थाने में आवेदन दिया जबकि हमने किसी भी व्यक्ति विशेष के साथ अभद्रता व्यवहार नहीं किया नाही मौजूद पत्रकारों के साथ कोई अभद्रता की पत्रकारों के साथ मौजूद कुछ लोग पटवारी के बचाव और पटवारी द्वारा अतिक्रमण के नाम पर लिए गए पेसो की बात को छिपाने के लिए हम लोगो को परेशान कर रहे है,, घटना के बाद हमारे द्वारा दलोदा तहसीलदार को लिखित में अन्य अतिक्रमणकारियों की शिकायत भी की गई परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं पूनम शर्मा ने अपने बयान में दलोदा पटवारी द्वारा प्रताड़ित करने और झूठा प्रकरण बना कर जिला बदर करने और द्लोदा में ना रहने तथा कहीं भी शिकायत करने पर जीने नही देने का आरोप भी लगाया ,एक तरफ देश के प्रधानमंत्री जी प्रधानमंत्री आवास के तहत गरीबों को मकान बनाने के लिए राशि दे रहे हैं दूसरी तरफ शिवराज मामा स्वयं गरीबों को पट्टे देने की बात कर रहे हैं तथा बेटियों को चिंता नहीं करने का हर मंच से वादा करते हैं इतना ही नहीं मध्यप्रदेश में बेटियों पर अत्याचार करने वालों को कठोर दंड देने का भी दावा करते हैं बावजूद प्रशासनिक सिस्टम गरीब पर हो रहे अत्याचार पर मौन है मामा के राज में गरीब का मकान तोड़कर बेघर करने के साथ ही मानसिक रोगी बना कर आर्थिक तंगी की ओर धकेल दिया है एक तरफ मुख्यमंत्री जी सभांजियो पर अत्याचार करने वालो को 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ने का दावा कर रहे हैं आज उन्ही के राज में महिला को इतना प्रताड़ित किया जा रहा की ओर प्रताड़ना देने वालो पर एफ आई आर तक नहीं हो पाई कार्रवाई के बाद लगातार मिल रही धमकियों से महिला का कानून व्यवस्था के साथ-साथ शिवराज मामा के खोखले दावों से भी भरोसा उठता जा रहा है ,
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन के साथ मोजुद मीडिया के कैमरों के सामने कीर्ति शर्मा बिलखती रही की मेरे छोटे छोटे भाई बहन है मत तोड़ो में ब्याज और लोन के पैसे कहा से दूगी। मौके पर प्रशासन की टीम को कीर्ति ने बताया कि पास में अवेध अंकुर स्कूल जिसने अनगिनत जगह पर अतिक्रमण कर रखा पास में अभी बना राजू मेवाती का मकान और पीछे कितने मकान बन रहे उन अमीरों के पास जाओ मेरा मत तोड़ो मेरे भाई बहन छोटे है पापा नहीं है फिर भी प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को नहीं रोका जबकि एक निजी कॉलेज सहीत हाट बाजार के पीछे अंकुर स्कूल के साथ साथ वेयरहाउस बना हुआ है जिस पर कार्रवाई नहीं हुई