झिरकन से मुकेश शर्मा कि न्यूज रीपोट
झिरकन नवरात्री पर्व पर गरबो की बड़ी ही धूमधाम दिखाई दे रही है ग्राम झिरकन में अष्टमी पर्व के उपलक्ष में आरती में विशेष मुख्य अतिथि के रुप में पधारे सरपंच संघ के मंदसौर जिला अध्यक्ष लाला गुर्जर एवं अफजलपुर थाने के जांबाज थाना प्रभारी कमलेश सिंघार द्वारा मां अंबे की आरती उतारी गई
साथ में अफजलपुर थाने के जांबाज थाना प्रभारी कमलेश सिंघार ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों को बताया कि :- माता-पिता का सर्वप्रथम कर्तव्य है कि अपनी छोटी बच्चियों को आंखों के सामने रखें क्यों कि आज के युग में किसी का कोई भरोसा नहीं है
अगर बच्ची अपनी इस स्कूल से लेट आए तो तुरंत टीचर से फोन लगाकर पुछ ताछ करें
साथ में बच्चीयो को बताया कि चाहे अजनबी हो या कोई गांव का उस पर किसी भी प्रकार का कोई भरोसा नहीं करना चाहिए
अगर कहीं से आ रहे हो अगर कोई अपने को बोल दे कि तुम्हें घर छोड़ देंगे उनका भी विश्वास नहीं करना चाहिए
कोई भी चीज खाने की वस्तु के रूप में कोई दे दो उस से नहीं खाना चाहिए
चाहे अपने घर की बेटी क्यों ना हो उसके कंधे पर हाथ रखना या उनके गालों को छूना यह भी एक कानून अपराध है चाहे वह घर का बच्ची का पिता भी इस जगह क्यों नहो हो
किसी भी अजनबी आदमी का अगर फोन आए तो उस अजनबी इंसान से बात नहीं करना चाहिए साथ में किसानों को भी बताया कि कभी भी अपनी फसल मंडी में लेकर जाए तो किसी भी अजनबी आदमी के हाथ से कोई चीज नहीं खाना चाहिए
यह अपने पास पैसे हो तो किसी भी अजनबी की गाड़ी के पीछे बैठकर नहीं आना चाहिए
अपने साधन से जाओ वह अपने साधन से आज के युग में किसानों को आना चाहिए
अपने अकाउंट नंबर बैंक के मोबाइल पर अगर कोई मांगे तो उससे नहीं देना चाहिए
किसी को अगर किसी प्रकार की कोई शंका हो तो अपने नजदिकी थाने पर या फिर या सो नंबर डायल कर तुरंत जानकारी देना चाहिए
पुलिस 24 घंटे सदा आपकी सेवा में आपके साथ हैं
ऐसी कई तरह की जानकारियां अफजलपुर थाने के जांबाज थाना प्रभारी कमलेश सिंघार ने झिरकन आरती के समय अपने कानूनी सलाह के रूप में अपने उद्बोधन बताई