•  

 

 

भूमिका यादव उज्जैन 10 मार्च 2022।उज्जैन नगर पालिक निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने मध्यप्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग के पत्र क्रमांक एफ-01/01/2016/18-3दिनांक 11-11-2021 के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (AHP)अंतर्गत एल.आई.जी.) एवं एम.आई.जी.(MIG) आवासों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर हितग्राहियों की पात्रता, चयन, प्रक्रिया ,आवासों का आवंटन , किश्तों का निर्धारण व प्रतीक्षा महत्वपूर्ण बिंदु है ,इस संबंध में पारदर्शिता रखते हुए सभी मुख्यालय /झोनों में आवेदन क्रमबद्ध रख आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन क्रमांक ,नाम ,मोबाइल नंबर ,आधार नंबर आदि की जानकारी रजिस्टर में क्रमबद्ध इंद्राज कर आवंटित करने के लिए आदेश जारी करें।

 

प्रति सप्ताह हितग्राहियों से जितने आवेदन प्राप्त हो उन आवेदनों का अपर आयुक्त (PMY)एवं अधीक्षण यंत्री(PMY) स्वंय प्रशिक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करें।

 

इसी क्रम में उज्जैन की जनता ने शासन की हितग्राही मूलक संबल योजना में भी क्रमबद्ध आवेदन पारदर्शिता से रखने के लिए निगमायुक्त से गुजारिश की है ताकि दलाल के साथ-साथ प्रभारी बाबू मुकेश सिंगारिया जो कि संबल योजना में भ्रष्टाचार कर गरीबों को लाभ से वंचित कर रहे हैं, पर अंकुश लगने से जनता को राहत मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here