अवंतिका के युवराज धार संवादाता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तगर्त बैतुल जिले से प्रदेश के कृषकों को खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 के 49 लाख दावों का 7600 करोड़ का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। यहां कृषि उपज मण्डी धार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कायर्क्रम में म.प्र. राज्य नागरीक आपूतिर् निगम उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, विधायक नीना वर्मा, पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर, पूर्व केबिनेट मंत्री रंजना बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा कृषकगण मौजूद रहे।
कायर्क्रम को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक अतिमहत्वपूर्ण योजना हैं, इसका लाभ अवश्य लेवे। विधायक श्रीमति वर्मा ने के कहा की प्रधानमंत्री जी द्वारा कृषकों के हितार्थ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागु की गई जो कृषकों हेतु लाभप्रद हैं, जिस हेतु कृषकों से प्रत्येक मौसम में फसलों का बीमा कराए। पूर्व सांसद श्रीमती ठाकुर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में कृषकों को मागर्दशर्न दिया गया तदश्चात मौजूद अतिथियों द्वारा जिले के 5 कृषकों को प्रतीकात्मक रूप से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तगर्त दावा भुगतान के चेक एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को कृषकों द्वारा एलईडी के माध्यम से देखा एवं सुना गया।
उपसंचालक कृषि ज्ञानसिंह मोहनिया ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कृषकों हेतु अतिमहत्वपूर्ण होने से कृषकों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में ऋण एवं अऋणी कृषकों के रूप में फसल बीमा करवाया जाना आवश्यक हैं, जिससे विकट परिस्थितियों/आपदा के समय कृषकों को एक निश्चित राशि मिल सके। साथ ही बताया कि जिले में खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 अंतगर्त 2 लाख 1 हजार 407 दावों के बीमा क्लेम राशि रू. 232 करोड़ 57 लाख रू. स्वीकृत किया गया, जिससे जिले के कृषक लाभान्वित होगें। उक्त कायर्क्रम का लाईव प्रसारण जिले की ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों, कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से कृषकों को दिखाया गया।