पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा धोखाधड़ी करने वाले शातिर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस द्वारा धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया एवं सी.एस.पी. श्रीमति हेमलता अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर श्री मनीष लोधा की टीम ने दिनांक 13.02.22 को उज्जैन के श्रीमान सांसद श्री अनिल फिरोजिया के नाम एवं फोटो का उपयोग कर आम नागरिको एवं व्यवसायियों से धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण
दिनांक 09.05.21 को फरियादी निज सहायक द्वारा सूचना दी गई कि विगत दो-तीन माह से हरयाणा के जय प्रकाश जी, बंधन बैंक के कोलकाता हेड ऑफिस एवं बंधन बैंक की फीगंज शाखा के शाख प्रबंधक, गंज वासौदा एवं देश के विभिन्न राज्यों से इस तरह की सूचना प्राप्त हो रही है कि उज्जैन के सांसद श्री अनिल फिरोजिया के नाम से उनके पास कॉल आ रहे है एवं किसी से उनके परिचित की शादी कराने की बात कर, राम जन्म भूमि के नाम पर चंदा लिये जाने एवं किसी को नौकरी लगवाने के लिये बोला जा रहा है। सूचना पर थाना माधवनगर अपराध कं. 285/21 धारा 419, 420, 465, 469 भा.द.वि. एवं 66(डी) आई.टी. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
सयबर सेल की सहायता से एवं लगभग 35 लोगों से पूछताछ कर मुंबई, नांदेड़, जयपुर, डीडवाना में तस्दीक कर एकत्रित किये गये तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पतारसी की गई। आरोपी मूलतः डीडवाना जिला नागौर राजस्थान का रहने वाला वहां से अपने परिवार को करीब 3 वर्ष पूर्व छोड़ कर मुम्बई में रहता है एवं महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में रह कर लोगों से धोखाधड़ी करता है। आरोपी फरवरी 2021 में किसी काम से इंदौर आया था वहां पर उसने सांसद जी का नाम एवं फोटों देखने पर उसके मन में सांसद जी के नाम से धोखाधड़ी करने का ख्याल आया। वर्तमान में आरोपी अहमदनगर महाराष्ट्र की होटल से पूछताछ हेतु लाया गया था एवं गहन पूछताछ उपरांत अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया एवं और पूछताछ एवं अन्य
साथी आरोपीगण की पतारसी हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा जिसमें आरोपी के बैंक खातों की जांच एवं अन्य मोबाइल नंबर के आधार पर और खुलासे होने की संभावना है।
अभी तक की पूछताछ में आरोपी से निम्न घटनाओं का खुलासा
1. राजीव कुमार गौर बैंक से रिटायर्ड अधिकरी जयपुर, राजस्थान से सांसद जी के भतीजे से शादी करवाने की बात की व राम मंदिर के नाम पर 31000 रू।
2. रंजीत सिंह तोमर, होटल करोबारी गंज बासौदा रिसोर्ट में नौकरी लगवाने की बात कि राम मंदिर के नाम पर चंदा जमा करने की बात।
3. जय प्रकाश जी, रिटायर्ड कर्मचारी बंधन बैंक प्रबंधक
हरयाणा से सांसद जी के रिश्तेदार से शादी करवाने की बात।
4.बंधन बैंक में मुख्य प्रबंधक कोलकाता हेड ऑफिस से बैंक में नौकरी लगवाने की बात की गई।
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी माधव नगर श्री मनीष लोधा, उ.नि. प्रेम मालवीय, उ.नि. प्रतीक यादव (सायबर सेल), प्र.आर. जितेन्द्र झा, आर. अमरनाथ, आर. केशव, आर. पंकज, आर. प्रेम सव्रवाल (सायबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।