कोरोना वायरस कोविड-19 के सन्दर्भ में आज प्राप्त 869 सेम्पल की रिपोर्ट में 72 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. निदारिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 7230 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इनमें से 6596 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में 01 जनवरी 2022 से आज तक 30865 सेम्पल लिए गए है, जिनमें से अब तक 29825 सेम्पल के परिणाम प्राप्त हुए है। जिले में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 509 है एवं आज दिनांक को 25 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।