उज्जैन शहर में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने और अपराधियों के हौसले पस्त करने के उद्देश्य से थाना देवासगेट पुलिस इन दिनों पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है। पुलिस कप्तान के निर्देशों का पालन करते हुए देवासगेट थाना पुलिस ने आज शहर के संवेदनशील इलाकों और प्रमुख चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस बड़ी कार्यवाही के दौरान पुलिस ने धारा 170 बीएनएसएस के तहत तीन व्यक्तियों पर शिकंजा कसा है, जिनमें खिलचीपुर आगर रोड निवासी संजय सिसोदिया पिता गंगाराम, नानाखेड़ा क्षेत्र के राजेश चौहान पिता बद्रीलाल और टावर के पास रहने वाले दिलीप चौहान पिता नागुलाल शामिल हैं। इन तीनों के खिलाफ पुलिस ने वैधानिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की है।
पुलिस की यह मुस्तैदी केवल यहीं नहीं रुकी, बल्कि चेकिंग के दौरान दो अन्य संदिग्ध युवकों को भी हिरासत में लिया गया है जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए संदिग्धों में तराना क्षेत्र के खेड़ा चितावलिया का निवासी 22 वर्षीय महेश पिता खंडेलवाल और गुना जिले का मूल निवासी अशोक उर्फ काला पिता भेरूलाल पिण्डारी शामिल है, जो वर्तमान में चामुंडा चौराहा क्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस की इस सक्रियता ने साफ कर दिया है कि शहर की शांति भंग करने की कोशिश करने वाले या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अचानक हुई इस सघन चेकिंग से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की इस मुस्तैदी की सराहना की है।










