सुंदरकांड के साथ मना आउटसोर्स कर्मचारी का जन्मदिन
उज्जैन: नव वर्ष 2026 के मंगल आगमन पर खुशियों और भक्ति का अनूठा संगम नानाखेड़ा स्थित मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाश्वेता ज़ोन कार्यालय में देखने को मिला। यहाँ पदस्थ आधिकारिक कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा नए साल की शुरुआत ईश्वर की आराधना और सामूहिक भोज के साथ अत्यंत गरिमामय ढंग से की गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्री सुंदरकांड का पाठ रहा, जिसकी चौपाइयों और संगीतमय धुनों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। जैसे ही हनुमान चालीसा और सुंदरकांड की गूँज शुरू हुई, कार्यालय का परिसर किसी मंदिर के समान पवित्र नजर आने लगा। भक्ति का उत्साह इस कदर चरम पर था कि अधिकारी और कर्मचारी अपने पद की गरिमा के साथ-साथ एक भक्त के रूप में रमे हुए दिखाई दिए। सुंदरकांड के दौरान माहौल इतना भावविभोर कर देने वाला था कि कोई भक्ति में लीन होकर झूमता और नाचता नजर आया, तो कोई मधुर सुरों में प्रभु की महिमा का गुणगान करता दिखा।
इस आयोजन की विशेषता यह रही कि इसमें केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि आपसी सौहार्द और टीम भावना की भी एक मिसाल पेश की गई। इसी उपलक्ष्य में कार्यक्रम के दौरान विभाग के ऊर्जावान आउटसोर्स कर्मचारी प्रकाश प्रजापत का जन्मदिन भी बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों ने मिलकर प्रकाश को जन्मदिन की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, जिसने इस आयोजन में पारिवारिक आत्मीयता का रंग भर दिया। सुंदरकांड की पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर महाश्वेता ज़ोन के समस्त लाइनमैन, मीटर रीडर, कार्यालयीन स्टाफ और उच्चाधिकारियों की गौरवमयी उपस्थिति रही। सभी ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए संकल्प लिया कि वे इसी ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ उपभोक्ताओं की सेवा में समर्पित रहेंगे। भक्ति, भोजन और भाईचारे के इस त्रिवेणी संगम ने वाकई में साल 2026 की शुरुआत को यादगार बना दिया।










