बड़वानी 03 फरवरी 2022/आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सेव द चिल्ड्रन संस्था द्वारा बड़वानी और सेंधवा विकासखण्ड़ की 80 आंगनवाड़ी केंद्रों में इलेक्ट्राॅिनक वाटर डिस्पेंसर प्रदान किए गए। जिसका सांकेतिक रूप से शुभारंभ बड़वानी के कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रतनसिंह गंुड़िया एवं सहायक संचालक को वाटर डिस्पेंसर प्रदान कर किया गया ।
इस दौरान सेव द चिल्ड्रन संस्था के परियोजना प्रबंधक रघुनंदन शर्मा ने बताया कि उक्त इलेक्ट्राॅिनक वाटर डिस्पेंसर प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को मौसम अनुकुल सुरक्षित एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। वितरण कार्यक्रम के दौरान बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सेव द चिल्ड्रन संस्था के उक्त कार्य की सराहना करतें हुए कहा कि संस्था द्वारा प्रदान किये गयें इलेक्ट्रानिक वाटर डिस्पेन्सर सें ऑगनवाडी के बच्चो शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पायेगा। इस दौरान बड़वानी विकासखण्ड़ के अनुविभागीय अधिकारी श्री घनश्याम धनगर ने भी संस्था के उक्त कार्य की सराहना की । वितरण कार्यक्रम के दौरान बड़वानी एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, सेव द चिल्ड़ªन संस्था के परियोजना प्रबंधक श्री रघुनंदन शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक श्री मनीष गुप्ता सहित महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रतनसिंह गुण्डिया, सहायक संचालक श्री अजय गुप्ता व समीर खान उपस्थित थें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here