बड़वानी 03 फरवरी 2022/षहीद भीमा नायक षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बडवानी के रसायन षास्त्र विभाग द्वारा विष्व बैंक पोषित, उच्च षिक्षा गुणवत्ता परियोजना (MPHEQIP) के अन्तर्गत गुरूवार को एकेडमिक एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय महाविद्यालय अंजड़ जिला बड़वानी के रसायन शास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक प्रो. हितेष कुमार वाणी द्वारा बी.एससी तथा एम.एससी रसायन षास्त्र के विद्यार्थियों को सी.एस.आई.आर. नेट की परीक्षा कैसे उत्र्तीर्ण की जाती है, के बारे में विस्तृत रूप से समझ्ााया गया। उन्होने परीक्षा की रूपरेखा पाठयक्रम विभिन्न श्रैणियों हेतु आवष्यक कट आॅफ माक्र्स तथा रसायनषास्त्र विषय के महत्वपूर्ण टाॅपिक्स से विद्यार्थियों का अवगत कराया। उक्त व्याख्यान से लगभग 100 छात्र-छात्राएॅ लाभान्वित हुए। इस विषेष अवसर पर विष्व बैंक परियोजना के नोडल अधिकारी एवं रसायन षास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. प्रमोद पंडित ने बताया कि विषय गुणवत्ता के अन्तर्गत महाविद्यालय में विष्व बैंक परियोंजना द्वारा वित्त पोषित व्याख्यानों का आयोजन विभिन्न विभागो विषयों में करवाया जा रहा है। व्याख्यान का संचालन प्रो. सुप्रिया चैहान द्वारा, एकेडमिक एक्सपर्ट का परिचय प्रो. सादिक एहमद शेख द्वारा तथा आभार सहायक प्राध्यापक प्रो. पूनम जैमन द्वारा किया गया। व्याख्यान में रसायनषास्त्र विभाग के डाॅ. डेविड स्वामी, डाॅ. मोहनसिह मण्डलोई, डाॅ. टी.आर. नरगावे,, प्रो. कमलेष श्रीवास्तव,, प्रो. निधी राठौड, प्रो. प्रीति पाटीदार, प्रो. महेष खाण्डे उपस्थित रहे।। व्याख्यान में तकनिकी सहयोग प्रयोगषाला तकनीषियन श्री भारत सिह मण्डलोई तथा वरिष्ठ कम्प्यूटर आॅपरेटर श्री नोसेफ शेख द्वारा किया गया।









