संवाददाता :- प्रशांत पटैल मंडला। जिले में जारी “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत बम्हनी बंजर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब से भरी बोलेरो पिकअप वाहन को पकड़ा है। इस वाहन से लगभग 50 से 55 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसे परसवाड़ा क्षेत्र से मंडला लाया जा रहा था। पुलिस की मुस्तैदी से नशे की यह बड़ी खेप बाजार में पहुंचने से पहले ही जब्त कर ली गई। इस अभियान की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक अन्य वाहन, जो शराब तस्करी में शामिल था, मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। यह कार्रवाई जिले में हाल ही में शुरू किए गए “ड्रग अवेयरनेस अभियान” का अहम हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 15 जुलाई को मंत्री सम्पतिया उइके द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई थी। इस रैली में स्कूली बच्चे, कॉलेज छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए और नशा मुक्त समाज का संकल्प लिया।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने कहा कि, “मंडला पुलिस केवल जागरूकता फैलाने तक सीमित नहीं है, बल्कि हम ठोस और सख्त कार्रवाई के जरिए नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”