मुधुपुरी में विधिक जागरूकता की अलख – महिला एवं बाल अधिकारों पर विस्तृत जानकारी

0
10

संवाददाता प्रशांत पटैल मंडला। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला द्वारा ग्राम पंचायत मुधुपुरी, घुघरा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपिका तारन, पंकज चौरसिया, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।दीपिका तारन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला अधिकारों, बाल संरक्षण इकाई की योजनाओं तथा कमजोर वर्गों को मिलने वाली नि:शुल्क विधिक सहायता के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना है, जिससे उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी हो सके और वे निर्भय होकर अपने हक की लड़ाई लड़ सकें।
कार्यक्रम में ग्रामीणों की उत्सुक भागीदारी देखने को मिली और सभी ने विधिक जानकारी को उपयोगी बताया। इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार की विधिक समस्या आने पर बिना संकोच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करें।