बाल मनों में लोकतंत्र की नींव: उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में बाल चुनाव का सफल आयोजन”

0
11

संवाददाता :- प्रशांत पटैल मंडला। सत्र 2025-26 में उत्कृष्ट विद्यालय मंडला द्वारा आयोजित बाल केबिनेट चुनाव एक अनुशासित, पारदर्शी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का जीवंत उदाहरण बना। इस चुनावी अभ्यास का उद्देश्य बच्चों को भारतीय लोकतंत्र की कार्यप्रणाली से रूबरू कराना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना था।चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत मतदाता सूची तैयार करने से हुई, जिसमें विद्यालय के 298 छात्रों को मतदाता के रूप में नामित किया गया। इनमें से 228 छात्रों ने मतदान कर 77% की प्रभावशाली भागीदारी दर्ज की, जो बाल स्तर पर लोकतांत्रिक चेतना का प्रमाण है।इस पूरी प्रक्रिया का संचालन विद्यालय प्राचार्य श्रीमती कल्पना नामदेव के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने बच्चों को न केवल नेतृत्व और सहभागिता का अनुभव कराया, बल्कि चुनाव की हर बारीकी को व्यवहारिक रूप में समझाया। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप गठित मतदान दल में राम ज्योतिषी, नरेश ठाकुर, सीके नंदा, सुनील नंदा, श्रीमती मातेश्वरी परस्ते और प्रखर पटैल ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मतदान के दौरान प्रेक्षक दल और माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती ने निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की।

शालनायक (प्रधान प्रतिनिधि) पद के लिए अरमान सोनी, चन्द्रलता मरकाम, मयंक यादव, श्रेयांश सिंगोर और मिजान अहमद ने नामांकन दाखिल किया। सभी प्रत्याशियों को प्रचार का भरपूर अवसर दिया गया, जहां उन्होंने अपने विचार, योजनाएं और नेतृत्व क्षमता प्रस्तुत की।इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों की भूमिका विशेष रही। शिवम् मिश्रा, शैलेश जायसवाल, सुजाता शर्मा, के एल बरमैया, दिलेंद्र सिंगोर, नत्थू सिंह और अरुण दुबे जैसे शिक्षकों ने छात्रों को मतदान प्रक्रिया, लोकतांत्रिक मूल्य और नैतिक मतदान की समझ दिलाने में अहम योगदान दिया।

यह बाल चुनाव न केवल छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान देने का माध्यम बना, बल्कि उनमें यह भावना भी जागृत की कि मतदान केवल अधिकार नहीं, एक नैतिक जिम्मेदारी भी है। उत्कृष्ट विद्यालय मंडला की यह पहल शिक्षा को जीवन से जोड़ने वाला एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर सामने आई है, जो निश्चित ही भविष्य के सजग नागरिकों की नींव तैयार कर रही है।