बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान उजागर

0
32

उज्जैन में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 18 वर्षीय विकास शर्मा ने अपने जन्मदिन पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। विकास दो बहनों का इकलौता भाई था और अपनी मां का लाडला पुत्र था। वह अपनी मां के शरीर में पनप रही सीने पर कैंसर की गठन का इलाज करना चाहता था, लेकिन आयुष्मान कार्ड नहीं मिलने से उसे निराशा हाथ लगी।

विकास के दोस्तों ने उसके जन्मदिन के अवसर पर देर रात 12:00 बजे उसके घर पर केक और अन्य सामग्री लेकर पहुंचे थे। विकास के घर के ऊपर रहने वाली टीचर और उसके दोस्तों ने जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। लेकिन इसके बाद विकास ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

विकास के जीजा ने आरोप लगाया है कि आयुष्मान कार्ड नहीं बनने के कारण विकास अपनी मां का इलाज नहीं कर पा रहा था। यही मां की पीड़ा ने विकास की रातों की नींद उड़ा दी थी। उन्होंने कहा कि सरकार को आयुष्मान योजना को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।

विकास की मां श्रीमती संतोष शर्मा को कैंसर जैसी घातक बीमारी हो गई है, जिसका इलाज कराने के लिए विकास अथक प्रयास कर रहा था। लेकिन आयुष्मान कार्ड नहीं मिलने से उसे परेशानी हो रही थी। विकास के पिता और माता अलग-अलग रहते हैं और विकास अपनी मां के साथ रहता था।

विकास के पिता और माता अलग-अलग रहते हैं

इस मामले में एक और पहलू यह जानने में आया कि विकास की माता संतोष शर्मा अपने पुत्र और दो पुत्री के साथ एक दशक से अलग रह रही थी दोनों पुत्री के विवाह के बाद अब श्रीमती संतोष शर्मा पुत्र विकास के साथ रहकर किसी रेस्टोरेंट में खाना बनाने का कार्य करती है। उसके पिता कहीं किसी अन्य जगह गांव में निवास करते हैं आज उन्हें विकास के इस तरह से चले जाने की जानकारी दी गई है।

रात 12:30 बजे शिक्षक और मित्रों के साथ घर पर मनाया जन्मदिन

विकास शर्मा का कल जन्मदिन होने से उसके मित्र केक आदि सामग्री लेकर देर रात 12:00 बजे उसके घर आए थे जहां पर विकास के घर के ऊपर रहने वाली टीचर तथा उसके दोस्तों ने जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। तब तक विकास सभी के बीच हंसता खेलता हुआ नजर आ रहा था उसके किसी भी हाव-भाव और बातचीत से कहीं किसी को भी ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि थोड़ी देर बाद विकास इस दुनिया को अलविदा कहने के लिए कदम उठा लेगा। जन्मदिन मनाने के बाद करीब 12:30 बजे उसके दोस्त और ऊपर रहने वाली टीचर अपने-अपने घर चले गए इसके बाद विकास ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

पिछले दिनों सुंदरकांड और भंडारा का आयोजन किया था

विकास की माताजी श्रीमती संतोष शर्मा को कैंसर जैसी घातक बीमारी होने से विकास के द्वारा पिछले दिनों सुंदरकांड का पाठ करवाया गया था जिसमें उसके इष्ट मित्र तथा आस-पड़ोस के लोग शामिल हुए थे। इसी दिन विकास के साथ दो घटनाएं घटित हुई थी। पहली घटना नागझिरी थाना अंतर्गत अपने दोस्तों के साथ रील बनाते समय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विकास से मोबाइल ले लिया था। पुलिस के वहां पहुंचने से विकास के साथ रील बना रहे उसके दोस्त अपनी बुलेट लेकर वहाँ से चले गए थे। तब पुलिस ने विकास से मोबाइल लेकर बुलेट और उसके चालकों को थाने पर लेकर आना उसके बाद तुम्हारा मोबाइल देंगे। वही सुंदरकांड के दौरान विकास के दोस्त की बुलेट गाड़ी सार्थक नगर से चोरी हो गई जिसकी रिपोर्ट नील गंगा थाने में दर्ज की गई। कुल मिलाकर विकास का मोबाइल नागझिरी थाने में जमा है। कुल मिलाकर विकास के साथ एक ही दिन में दो घटनाएं हुई थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया है और मामले में जांच कर रही है। पुलिस विकास के परिजन और दोस्तों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किन कारणों के चलते विकास ने यह कदम उठाया।