श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप

0
30

उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र में स्थित श्रीराम फाइनेंस कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कई ग्राहकों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि कंपनी के कर्मचारी किस्त भरवाने के नाम पर ग्राहकों से पैसे लेते हैं और उन्हें अपने पर्सनल खातों में ट्रांसफर करवा लेते हैं।

एक पीड़ित ग्राहक, जितेंद्र ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के नाम पर 2 लाख रुपये का लोन लिया था। मार्च की किश्त भरने के बाद अप्रैल में कंपनी के कर्मचारी अभिनव चौहान ने उनसे संपर्क किया और किस्त भरने के लिए कहा। जितेंद्र ने बताया कि अभिनव ने उन्हें कंपनी का बार कोड दिया और उसमें पैसे डालने को कहा। लेकिन अभिनव ने उनके खाते से 2 बार 6432 रुपये की किश्त ले ली और उनके लोन में नहीं भरी।

इस वजह से जितेंद्र का सिविल स्कोर खराब हो गया। जब वे कंपनी के कार्यालय गए, तो कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और कहा कि वे कुछ नहीं कर सकते। आरोप है कि कंपनी के कर्मचारी भावेश अग्रवाल, राकेश तिवारी, प्रेमानंद शर्मा, आलोक द्विवेदी, विजय सोनी, चेतन और श्वेता इस धोखाधड़ी में शामिल हैं।

पीड़ित ने नानाखेड़ा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। इस तरह की धोखाधड़ी की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं, जहां श्रीराम फाइनेंस के कर्मचारियों ने ग्राहकों को अपना निशाना बनाया है