???? आरोपी से चोरी गई मो.सा. व सोने चांदी के जेवरात कीमती लगभग ₹200000 लाख रुपए) बरामद।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेन्द्र सिंह* व नपुअ कोतवाली *श्री अरविंद सिंह तोमर* के निर्देशन में सम्पती सम्बंधी अपराधियों की धरपकड़ का अभियान लगातार जारी है इसी क्रम में थाना प्रभारी महाकाल *श्री मुनेन्द्र गोतम* के नेतृत्व में महाकाल पुलिस द्वारा एक नकबजन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

???? *घटना का संक्षिप्त विवरण*
*घटना 01*
दिनांक 09.01.2022 को फरियादी ने थाना महाकाल आकर रिपोर्ट दर्ज की, कि उसने अपने घर के सामने मो.सा. खड़ी की थी, जिसे रात्रि के समय कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है , रिपोर्ट पर से थाना महाकाल पर अपराध क्रमांक 28/2022 धारा 379 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
*घटना 02*
दिनांक 31.01.2022 को फरियादीया ने महाकाल थाने आकर रिपोर्ट लिखाई थी की उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है व निर्माण कार्य के दौरान फरियादिया की अलमारी से सोने चांदी के जेवर व नगदी रुपये चोरी हो गये है फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना महाकाल पर अपराध क्रमांक 65/2022 धारा 454,380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

???? *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त प्रकरणो की विवचना के दौरान मुखबीर सूचना प्राप्त हुयी की थाना महाकाल क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति जो पीछले कुछ दीनो से सिंहपुरी में मजदूरी कर रहा था उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदेही को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गयी, पुछताछ में आरोपी ने उक्त दोनो घटना कारीत करना स्वीकार किया एवं आरोपी से घटना में चोरी गयी मो.सा. एवं सोने चांदी के जेवर व नगदी बरामद किये गये है।

???? *जप्तशुदा सामग्री*
1. मो.सा. MP13 DP5010 पेशन प्रो कीमत 50,000 रुपए।
2. एक सोने का टीका मय शिश पट्टी वजनी करीब 20 ग्राम कीमती लगभग 95,000 रूपये।
3. चांदी की बिछिया।
4. चांदी के सिक्के।
5. नगदी 5,000 रुपये।
*कुल जप्तशुदा सामग्री कीमती लगभग ₹200000 लाख रुपए जप्त की गई*।

???? *सराहनीय भूमिका*
निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि बल्लु मण्डलोई, उनि जंयत डामोर, सउनि संतोष राव, प्र. आर. 1651 मनीष, प्र. आर.691 सुनिल, आर. 1612 हरेन्द्र, आर.649 संजय शर्मा महाकाल पुलिस टीम ही सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here