उज्जैन 02 फरवरी। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अब तक पूर्ण की गई नल जल योजनाओं से लाभान्वित ग्रामों के ग्रामवासियों से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 फरवरी को अपराह्न 3 बजे भोपाल से वीसी के माध्यम से उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के ग्राम रणायरापीर के ग्रामीणों से जन संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री उक्त तिथि में वीसी के माध्यम से प्रदेश के 10 जिलों के चयनित ग्रामों से मुख्यमंत्री भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे हाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कनेक्ट होते हुए ग्रामों में उपस्थित ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से उज्जैन संभाग के देवास जिले के देवास विकास खण्ड के ग्राम बरखेड़ा कायम एवं नीमच जिले की जावद विकास खण्ड के ग्राम उम्मेदपुरा के ग्रामीणों से सीधे जन-संवाद करेंगे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार चयनित जिलों के चयनित ग्रामों की योजनाओं का पूर्ण विवरण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। जिले के रणायरापीर के ग्रामीणों से चर्चा होगी। उन्हें छोड़कर अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कोई दो सदस्यगण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिला मुख्यालय के एनआईसी वीसी कक्ष में उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिये हैं।