एक माह में तीन बार जमीन को फर्जी तरीक़े से खरीदा बेचा
उज्जैन- खाचरोद/ चार पीढ़ियों से अपनी जमीन पर खेती करते आ रहे किसान परिवार की 40 बीगा जमीन को फर्जी वसीयतनामा ओर फर्जी रजिस्ट्री कर जमीन को हथियाने का मामला सामने आया है। जिसमे कब्जे करने वाला पूर्व विद्यायक शेखावत की धमकी देकर जमीन पर कब्जा करने पहुँच गया और खुद की जमीन पर काम कर रहे किसानों को बंदूक की धोक पर धमकाकर फसल को ट्रेक्टर से नष्ट कर दिया ।
पूर्व विधायक की धमकी देकर जमीन पर कब्जा करने का किया प्रयास
आपको बता दे कि ग्राम दुपड़ावदा तहसील खाचरोद स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 948 .673 .व 674. की कृषि भूमि पर चार पीढ़ियों से जमीन मालिक कृषि कार्य कर अपने परिवार का आर्थिक गुजारा करते आ रहे हैं ।
लेकिन दिनांक 20.07.2024 को दोपहर 2 बजे के करीब खेती की जमीन पर जिसमें कमलाबाई विधवा किशनसिंह, बहू शारदाबाई पति श्रवण, भतीजा बहू उर्मिला पति तेजकरण, कृष्णाबाई पति करणसिंह, सोना पति भोलेशंकर, रीना पति हटेसिंह, रीना पति कुन्दन, अंतिमबाला पति जितेन्द्र तथा शारदाबाई के साथ भूमि पर निंदाई. बुआई का कार्य कर रहे थे । तभी अचानक वहां पर जतनसिंह पिता सुल्तानसिंह शेखावत निवासी बिरलाग्राम नागदा जिला उज्जैन म.प्र. अपने 70-80 साथीयों से साथ बंदूक लेकर आया उन परिवार को डराने और धमकाने लगा कहने लगा कि यहां जमीन पर अब हमारा कब्जा है तुम सब ने जमीन बेंच दी है। उक्त परिवार ने विरोध कर कहा कि जमीन तो हमारी है जिस पर हमारे पूर्वजों बाद हमारा नाम चढ़ता आ रहा है। लेकिन शेखावत द्वारा धमकाकर कहा कि हम विधायक शेखावत के रिश्तेदार है हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है कह कर जमीन मालिको के साथ मारमीट कर घायल कर दिया ।
जमीन मालिक की जगह अन्य व्यक्तियों को बनाया जमीन मालिक
फर्जी रजिस्ट्री कर जमीन हथियाने वाली गैंग ने अन्य व्यक्तियों के साथ फर्जी तरीके से पहचान का आधार कार्ड देकर खुद को जमीन मालिक बना कर उज्जैन जिले में मौजूद रजिस्टार कार्यालय में उपस्थित होकर जमीन को 6 दिनों में दो बार खरीदा ओर बेचा ।
उसके 20 दिनों बाद फिर से अन्य व्यक्तियों को खड़ा कर जिसमें से एक वर्तमान में जेल में फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी में 6 वर्ष की सजा काट रहा है इस व्यक्ति को साथ मे लेकर उक्त जमीन की फिर से पॉवर ऑफ अटर्नी कर जमीन का सौदा कर दिया ।
जमीन मालिक ने की कलेक्टर को शिकायत की
जमीन मालिक ने उज्जैन कलेक्टर को मय सबूत के साथ शिकायत कर प्रकरण दर्ज करने की गुहार लगाई है और साथ ही जमीन का नामांतरण उक्त धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों के नाम नही कर प्रकरण को समाप्त करने को कहा है। वही तुरन्त धोखाधड़ी करने वालो पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रजिस्ट्री को शून्य किया जावे। वही कलेक्टर ने तुरंत खाचरोद एसडीएम को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जल्द ही रजिस्टार कार्यालय ओर भूमाफिया की साठ गाठ का खुलासा करेंगे।