पहला सुख निरोगी काया: आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज
तपोभूमि से झालरापाटन चातुर्मास 2024 के लिए आज विहार प्रारंभ होगा
उज्जैन ।। जैन समाज का प्रमुख तीर्थ श्री महावीर तपोभूमि से आज आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज का झालरापाटन चातुर्मास 2024 के लिए विहार प्रारंभ होगा आचार्य श्री दो दिवस उज्जैन शहर में रहेंगे जहां उनके सानिध्य में अनेक कार्यक्रम होंगे जिसमें विशेष तौर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा
मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने बताया कि आज गुरुवार प्रातः 5:00 बजे से आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज का श्री महावीर तपोभूमि से विहार प्रारंभ होगा सर्वप्रथम नानाखेड़ा पर अर्पित नगर कॉलोनी से होते हुए विवेकानंद कॉलोनी पहुंचेंगे जहां भक्त जनों क्या कलश स्थापित करेंगे तत्पश्चात दशहरा मैदान स्थित दिनेश जैन, सारिका जैन सुपर फार्मा के निवास पर भव्य चल समारोह के रूप में पहुंचेंगे जहां गुरुदेव की आहारचार्य एवं प्रवचन व समाज जनों का अल्पआहार का कार्यक्रम आयोजित होगा दोपहर में तत्व चर्चा एवं शाम को आचार्य श्री का मंगल विहार शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मी नगर के लिए होगा जहां पर आनंद यात्रा गुरु भक्ति एवं श्री जी की आरती होगी
कासलीवाल ने बताया कि 21 जून 2024 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के सानिध्य में सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक आनंद मंगल परिसर में डॉ नवीन जैन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योगाचार्य के निर्देशन में योग दिवस मनाया जाएगा।
तत्पश्चात लक्ष्मी नगर में आचार्य श्री संघ की आहारचार्य, दोपहर में तत्व चर्चा तथा शाम 5:00 बजे झालरापाटन चातुर्मास के लिए मंगल विहार प्रारंभ होगा।
दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया होता है जिसका शरीर स्वस्थ होता है वह व्यक्ति हर क्षेत्र में उन्नति करता है चाहे धर्म हो, कम हो, व्यापार हो या व्यवहार हो, शरीर स्वस्थ होने से मस्तिष्क,मन भी स्वस्थ होता है जिस व्यक्ति में एक आत्मविश्वास बना रहता है इसीलिए “ग्रंथ में कहा गया है कि पहला सुख निरोगी काया” प्रत्येक धर्म में योग का महत्व है हर व्यक्ति को योग करना चाहिए।
इस वर्ष आचार्य श्री के सानिध्य में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ. नवीन जैन के निर्देशन में यह कार्यक्रम होने जा रहा है
योगाचार्य नवीन जी ने
बेंगलौर मे योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का अध्ययन कर
विगत 30 वर्षो आध्यात्मिक ध्यान योग के माध्यम से
सारे देश के नगरों महानगरो मे अहिंसा योग फाउंडेशन समिति द्वारा योग की अलख जगा कर मानव सेवा कर रहे है इस वर्ष 21 जून 2024 को विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी उज्जैन मे विश्व योग दिवस मनाया जायेगा
कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए लूज वस्त्र मे पधारे समय प्रातः 6:00 से 8:00
स्थान आनंद मंगल परिसर मैं आयोजित होगा
कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारने का आग्रहतपोभूमि ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, अध्यक्ष दिनेश जैन (सुपर फार्मा),सचिव संजय बड़जात्या,कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिघंई, कार्याध्यक्ष इंदरमल जैन,सह कोषाध्यक्ष गिरीश बिलाला,गुरुकुल संयोजक राजेन्द्र लुहाड़िया एवं प्रज्ञा कला मंच अध्यक्ष निशि जैन,सचिव रश्मि सेठी,प्रज्ञा युवा मंच अध्यक्ष पलाश लुहाड़िया, सचिव निखिल विनायक, प्रज्ञा पुष्प मंच अध्यक्ष अवनी जैन, सचिव तनिषा जैन प्रज्ञा बाल मंच अध्यक्ष काव्य सेठी, सचिव आराध्य जैन, व तपोभूमि परिवार व संपूर्ण समाज के सभी मंदिरों के ट्रस्टी वरिष्ठ नागरिक वरिष्ठ समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार एवं कई गणमन नागरिक उपस्थित थे
उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठी,सहसचिव हितेष जैन,ग्रंथालय प्रभारी अनिल कासलीवाल
,जीवदया प्रभारी दिनेश,पण्ड्या,मंदिर व्यवस्था प्रभारी विमल जैन,अनिल बुखारिया,संरक्षक कमल मोदी, पवन बोहरा सुनील जैन (ट्रांसपोर्ट) आदि सभी लोगों ने कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया।