मध्य प्रदेश में मंगलवार को स्कूल खुले। इसी दिन स्कूल चलें अभियान मनाया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को भोपाल में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह 10 बजे सकूल चलें हम अभियान-2024 का शुभारंभ किया। यहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया। यहां पर मुख्यमंत्री प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का शाला में स्वागत किया। इस कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रतापसिंह भी उपस्थित रहे। 18 जून को पूरे प्रदेश की शासकीय शालाओं में आयोजित किए गए ”प्रवेशोत्सव” के दौरान सांसद, विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधि ने भी अपने क्षेत्रीय शाला में सहभागिता ली । शाला स्तर पर आयोजित स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम में शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

इसी दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय झारड़ा, तहसील महिदपुर में स्कूल चले हम अभियान के तहत 18 जून को प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों को तिलक कर हार माला पहनाकर छात्रों का स्वागत किया गया और उन्होंने कॉपी पेन वितरण किए गए तथा जनप्रतिनिधियों को बुलाकर जनपद प्रतिनिधियों द्वारा पुस्तक वितरण किया गया इस दिन छात्रों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गई इस पूरे कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सुश्री मेघना भीटोरिया और शिक्षक रेखा परमार और अनीता मालवीय उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here