नगर निगम उज्जैन सम्मेलन में कांग्रेस पार्षद दल द्वारा केडी गेट नयापुरा मार्ग चौड़ी करना के तहत मुआवजा संबंधी प्रकरण पर चर्चा की जाकर सभी भवन स्वामियों को नगर निगम अधिनियम की धारा 305 एवं धारा 306 के तहत मुआवजा देने की मांग रखी गई यहां भी उल्लेख किया गया है कि आगामी समय प्रयुषण पर्व का है एवं शहर के विभिन्न स्थानों से विभिन्न मंदिरों से सभी समाजों के डोल ग्यारस पर निकलने वाले भगवान के डोल यात्रा भी इन्हीं मार्गो से निकलेगी जिससे इस मार्ग पर को स्वच्छ और साफ सुथरा करना आवश्यक है नेता प्रति पक्ष रवि राय ने कहा कि आज के सम्मेलन में भाजपा बोर्ड को अनेक प्रकरण में घेरा गया जिसमें ग्रांड होटल परिसर को बेचने कपीला गौशाला में मरने वाली गायों को लेकर के महापौर के जवाब से संतुष्ट नहीं होकर सदन में धरना दिया गया दो बार बहिष्कार किया गया क्योंकि सदन में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद कांग्रेस के पार्षदों को बोलने नहीं दे रहे थे इन सब बातों को लेकर के कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने अनेक मुद्दों पर भाजपा एवं एम आइ सी के प्रस्तावों को तगड़ी घेराबंदी की है जिसमें कई प्रस्ताव को वापस किया गया है कई बार आज भाजपा के पार्षदों ने आसदंदी की बात को नहीं माना और काम काज संचालन अधिनियम का पालन भाजपा पार्षदों ने नहीं होने दिया नेता प्रति पक्ष रवि राय ने कहा कि आज कई बार सदन में विपक्षी पार्षदों के अधिकारों को हनन करने का प्रयास किया गया रवि राय ने कहा कि सभी मामलों मैं कपीला गौशाला में हो रही अनियमिता को उठाया गया अब विपक्ष द्वारा और भी कदम उठाए जाएंगे रवि राय ने कहा कि चार माह पूर्व हुए निगम के निणयो का पालन अभी तक नहीं किया गया
रवि राय नेता प्रतिपक्ष