उज्जैन ।सिहपुरी स्थित शहीद उद्यान में उद्यान विभाग के संबंधित कर्मचारियों द्वारा लापरवाही किए जाने के कारण वहां पर साफ-सफाई नहीं होने व गंदगी पाए जाने पर लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग के प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी ने संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर कार्य के प्रति लापरवाही किए जाने को लेकर जवाब मांगने के निर्देश उद्यान के निरीक्षण के उपरांत अधिकारी को दिए।
वार्ड क्रमांक 21 सिंहपुरी स्थित शहीद उद्यान का लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग के प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व एल्डरमैन श्री ओमप्रकाश कसेरा के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शहीद उद्यान में गंदगी व साफ सफाई नहीं पाए जाने पर संबंधित जोन की उपयंत्री सुश्री सौम्या चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारियों को मौके पर बुलाकर उन्होंने निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए, निरीक्षण में पाया गया कि संबंधित कर्मचारी द्वारा यहां पर साफ सफाई करने के साथ ही उद्यान का रखरखाव ठीक प्रकार से लंबे वक्त से नहीं किया जा रहा था। इस पर श्री तिवारी ने उद्यान विभाग की उपयंत्री सौम्या चतुर्वेदी को संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगने के निर्देश दिए एवं कहा कि उक्त शहीद उद्यान में अमर शहीद भगत सिंह ,राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा स्थापित है यह स्थान देशभक्तो कि शहादत के प्रति श्रद्धा के साथ ही आदर का केंद्र है यहां पर किसी भी प्रकार की विभागीय लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।आपने कहा कि उद्यान को शीघ्र ही ठीक ठाक करवा कर यहां पर भविष्य में कोई असुविधा ना हो दिशा में कार्य किया जाए। निरीक्षण के दौरान जोन क्रमांक दो कि उद्यान विभाग की उपयंत्री सुश्री सौम्या चतुर्वेदी सहित विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।