कथित बाबा ने आदिवासी महिला के सम्मान से किया खिलवाड

विधायक बनने का स्वप्न देख रहे यात्रीगृह संचालक नेता ने रची साजिश

यात्रीगृहों में विद्युत चोरी की लड़ाई, थाने पर आई

माफियाओं को मानवता की दुहाई महिला पर अत्याचार न करो भाई

उज्जैन अवंतिका के युवराज। सिर्फ और सिर्फ अवंतिका के युवराज ने इस सच्ची खबर को पाठकों तक पहुंचाने का साहस किया है। कहारवाड़ी उज्जैन निवासी आदिवासी समाज की महिला ममता खराड़ी पति कोमलसिंह खराड़ी के अनुसार पानदरीबा में लगे सरकारी सार्वजनिक बोरिंग पर यात्रीगृह संचालक के रूप में माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने, पानी की चोरी करने, व्यवसायिक उपयोग करने तथा विद्युत चोरी करने की मैंने शिकायत की थी। वहीं क्षेत्र में परमधाम आश्रम के कथित बाबा बोधानंद मुझसे छेड़छाड़ कर रहे थे। मैंने इसकी भी शिकायते की थी परंतु सभी शिकायतें इन माफियाओं के दबाव प्रभाव में दब गई।

अब ममता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आगे आपको बिंदुवार बताते हैं कि माफियाओं की ताकत के आगे ममता का क्या हश्र हुआ
बाबा को बंद कर पीटने की बात देखते हैं सीसीटी फुटेज में क्या है राज?


17 जून 2023 को साजिशपूर्वक कथित बाबा बोधानंद ने ममता को इशारा करके बुलाया और अकेले में बुलाकर अश्लील हरकत की, चिल्ला चोट की आवाज सुनकर बेटा बचाव में आया तो बोधानंद ने महिला पर हमला कर दिया, मारपीट की, जातिगत अपमानित किया।

ममता दोपहर से लेकर रात 11 बजे तक थाने में बैठी रही और प्रकरण दर्ज कराने की गुहार करती रही, लेकिन पुलिस महाकाल को दया तक नहीं आई और सीएसपी ओपी मिश्रा ने पुलिस महाकाल को टेलीफोनिक रूप से कायमी से स्पष्ट मना कर दिया। यह आवाज स्वयं ममता ने सुनी है।
बाबा अपने हाथों में वाइपर लिए महिला को मारते नजर आ रहा है यह देखकर पुलिस मौन?


– पुलिस महाकाल के दोहरे चरित्र की पराकाष्ठा देखिये कि छेड़छाड़ से पीड़ित आदिवासी महिला के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज कर दिया और महिला की सुनवाई तक नहीं, हुई।

आदिवासी महिला पर अत्याचार को मध्यप्रदेश सरकार को अस्थिर करने की साजिश तो नहीं……….
यह पूरा वीडियो


जिस वीडियो के आंशिक फुटेज के आधार पर ममता व उसके बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है वह पूरा नहीं है। महिला के बेटे के मोबाइल में बाबा द्वारा मारपीट हमला करने का वीडियो है हिंसक हो चुके बाबा को शांत करके पुलिस को सौंपने हेतु ममता व उनका बेटा बाबा को अपने घर पर कुर्सी तक लाए थे जिसका भी फुटेज समता के घर पर लगे कैमरे में सुरक्षित है।

आदिवासी महिला ममता के अनुसार इस समूचे मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार को अस्थिर करने की गहरी साजिश नजर आ रही है। कारण कि इस मामले में पुलिस पर दबाव बनाने का कार्य एक ऐसे कांग्रेस नेता ने किया है जो कि स्वयं कई यात्रीगृहों के मालिक होकर अकूत सम्पदा से सम्पन्न है और उन्होंने भाजपा के राज में आदिवासी महिला पर अत्याचार का माहौल बनाने हेतु तथा विद्युत चोरों व पानी चोरों को बचाने हेतु पुलिस महाकाल को कायमी न करने के निर्देश दे चुके है। गौरतलब है कि ये कांग्रेस नेता आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से दावेदार है। इनका रसूख इतना है कि शहर के कई कलमकारों की कलम को इन्होंने चलने से पहले ही दबाव की आंधी में दबा दिया है।

बाबा पहले भी कर चूका है अश्लील हरकत


बाबा द्वारा पूर्व में आश्रम पर आई एक महिला साधु के साथ गलत हरकत की जा चुकी है व महिला ने बाद में बाबा की पिटाई की थी व आपत्ति जताई थी जिसका भी वीडियो ममता के पास सुरक्षित है और तो और बाबा द्वारा एक महिला को अघोषित रूप से रखने की जानकारी भी सामने आ रही है और बाबा इस महिला के माध्यम से लोगों को झूठा फंसवाता है जो कि पहले ही पति को छोड़कर भागकर आई है और ससुर को 376 में जेल में भिजवा चुकी है और ममता के बेटे को भी आये दिन फंसाने का प्रयास करने हेतु विवाद कर उकसाती है लेकिन ममता बेटे को अंदर भेज देती है जिसका भी वीडियो सुरक्षित है।

इतने वीडियो साक्ष्य के बाद भी चंद स्वार्थी तत्वों ने आंशिक वीडियो दिखाकर एक आदिवासी महिला के सम्मान को चोट पहुंचाकर छिछालेदारी की है। जो कि बेहद गलत है। इसे लेकर ही हमें कलम उठाने को विवश होना पड़ा है।

यह भी ज्ञात रहे कि यह समाचार ममता द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है

और ममता के अभिभाषक पुत्र अंकित को भी जबरन आरोपी बनाया गया है। ज्ञातव्य है कि हाल ही में शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाये गये रवि भदौरिया के वायरल आडिया से इन दावेदारी नेताजी का भी गहरा नाता है। अगले अंक में इन नेताजी द्वारा प्रत्येक यात्रीगृह से ली जाने वाली रकम का भी खुलासा होगा तो इंतजार कीजिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here