उज्जैन एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर द्वारा समर कैंप के अंतर्गत संचालित होने वाली सेल्फ डिफेंस, योगा स्पोकन इंग्लिश पर्सनेलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई और कोच पूजा चौहान को उनके द्वारा दी गई प्रशंसनीय ट्रेनिंग के लिए सम्मानित किया गया। प्रोग्राम का संचालन एटीसी की विद्यार्थी रीति श्रीमाली ने किया। संचालिका फरहा खान ने बताया की सभी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पर अब भी संचालित हो रही हैं।
मुख्य अतिथि थाना जीवाजीगंज टी आई श्रीमान गगन बादल जी उपार्थित रहे।
विशेष अतिथि केन्द्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान तेज करण चौहान जी निसार शाह मध्यप्रदेश सचिव युवा सूफी संत शमीम गजाली चिश्ती, ए टी सी के सभी विद्यार्थियों के अभिभावक, गुलनाज खान, समीर उल हक़ रेहान खान, समीर खान आईसीआईसीआई स्किल फाउंडेशन इंदौर से वसीम खान एडवोकेट जावेद डिप्टी, सुषमा पंवार मेम और संगीता भिश्त मेम भी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए मौजूद थे।