उज्जैन महामंडलेश्वर मां मंदाकिनी पुरी की प्रेरणा से हिंदूवादी विचारधारा के संत पंडित निलेश आनंद तिवारी निरंजनी अखाड़ा मैं शामिल हो गए हैं उन्होंने निरंजनी अखाड़े के कुल गुरु भगवान कार्तिकेय के समक्ष अखाड़े में शामिल होने का संकल्प लिया उन्हें अखाड़े की गुरु परंपरा अनुसार मां मंदाकिनी पूरी ने शपथ दिलाई और अखाड़े के प्रति समर्पित रहने तथा अखाड़े के नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया बड़नगर रोड स्थित निरंजनी अखाड़े में साधु संतों की उपस्थिति में निलेश आनंद को अखाड़े शामिल किया गया गुरु पूजन के पश्चात अब निलेश आनंद पुरी के नाम से नवीन पद प्राप्त हुआ है निरंजनी अखाड़ा से जुड़ने के बाद देशभर के संतों ने निलेश आनंदपुरी को बधाई दी