निःशुल्क शिक्षा की नींव हिला कर ऑक्सफोर्ड स्कूल कर रहा अत्याचार

उच्च शिक्षा मंत्री को भानजा बताकर स्कूल संचालक ने जताया रौद

उज्जैन प्रभु श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली के नाम से पहचानी जाने वाली उज्जयिनी को ऑक्सफोर्ड स्कूल संचालक परिवार ने शर्मसार कर दिया है। दो निर्धन छात्रों को पूर्ण शुल्क अभाव में स्कूल प्रशासन ने परीक्षा से वंचित कर दिया है बरसों पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री पं.अटलबिहारी बाजपेयी ने उज्जैन के एक वरिष्ठ विधायक की पहल पर निःशुल्क शिक्षा की नींव रखी थी। जिससे देश पढ़ सकें, बढ़ सके। परन्तु देश में कुछ धनलोलुपों ने शिक्षा को व्यवसाय बना डाला है। बीते दिनों में ऑक्सफोर्ड स्कूल प्रशासन ने कुछ छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया है।

उच्च शिक्षा मंत्री को बता रहा रिश्तेदार

अवंतिका के युवराज परिवार द्वारा सहानुभूतिपूर्ण मामले में चर्चा करने पर ऑक्सफोर्ड स्कूल संचालक परिवार के एक दबंग व प्रभावशाली व्यक्ति ने खुद को खत्री उपनाम वाला व्यक्ति बताते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री च स्थानीय विधायक को स्वयं का भानजा बताया है और अपने इस रसूख का हवाला देकर छात्र को परीक्षा से वंचित कर दिया है।

आज अटलजी की आत्मा स्वर्ग में रोती होगी कि उनके भारतवर्ष के गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है और धनाढ्य स्कूल संचालक उनका आर्थिक शोषण कर रहे है। यही हाल रहा तो हमारा देश कहां जायेगा ? क्या ऐसे कभी हमारा भारत 100 प्रतिशत साक्षर बन पायेगा ? निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम का औचित्य ही नहीं रह गया है ऐसा प्रतीत होता है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भी अनेक बार प्रयास करने, निर्देश देने के बावजूद स्कूल प्रशासन ने निर्धन छात्रों को परीक्षा नहीं देने दी।

जिला दण्डाधिकारी उज्जैन तत्काल इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेकर ठोस कार्यवाही कर स्कूल प्रशासन से पीडित निर्धन परिवारों से गोपनीय शिकायते प्राप्त कर स्कूल मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही करें। वरना प्रशासन से भी पीड़ितों का विश्वास उठ जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here