जिला कलेक्टर ध्यान दो इस स्कूल संचालक को ज्ञान दो
उज्जैन। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को अपना रिश्तेदार बताकर ऑक्सफोर्ड जूनियर कालेज का संचालक छात्रों को दोनो हाथो से लूटने में लगा हुआ है। शिक्षा विभाग मंत्री के डर से इस कालेज की नागवार हरकतों को नजर अंदाज करता आया है। अपने यहां पढ़ रहे बच्चों से पैसा बटोरने में लगा हुआ है स्कूल संचालक खत्री। यही नहीं मजबूर व गरीब असहाय परिवारों को लज्जित करने में भी यह लुटेरा कोई कसर बाकी नहीं छोड़ता है। समय पर फीस नहीं भरने वाले बच्चों और पालकों को सबके सामने जलील करने से भी नही चूकता है। यह स्कूल कहने को तो सीबीएससी है। परंतु स्टाफ, प्रिंसिपल, संचलक और स्कूल मालिक को बोलने के मैनर्स दो कौड़ी के भी नहीं है। ऐसे में बच्चों को क्या ज्ञान देंगे और क्या शिष्टाचार सिखा कर एक सभ्य नागरिक बनाएंगे। पालकों से कहते हैं कि औकात नहीं है तो क्यों भर्ती कराया हमारे स्कूल में? यहां सिर्फ रसूखदारो के बच्चे ही पढ़ते हैं। स्कूल संचालक कहते हैं कि इतना पैसा हमने कोई धर्मशाला खोलने को नहीं लगाया है जो तुम दो कौड़ी के लोग यहां पर पढ़ सको। इस संचालक को इतनी शर्म नहीं आई की एक इंस्टॉलमेंट के चक्कर में 3 बच्चों का भविष्य खराब कर दिया। यह कहकर कि फीस लेकर आओ और परीक्षा में बैठो। फीस नहीं लेकर आए तो रिजल्ट खराब कर दूंगा।और ऐसा रिकॉर्ड बना कर दूंगा की पूरे देश में कहीं एडमिशन भी नहीं मिलेगा।
पीड़ित परिजनों ने कलेक्टर ऑफिस में इसके खिलाफ
आवेदन भी दिया है। जल्द ही स्कूल में ताला डल सकता है
अगले अंक में लेकर आएंगे ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज से जुडे कई रहस्यमय कारनामे