कुछ लोग, जिन्हें हल्की चोटें आई थीं, वह खुद ही इलाज के लिए अस्पताल चले गए. हादसे की वजह से काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा,
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. घने कोहरे के कारण एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. उन्हें पास के नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. जहां डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज में जुटी हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों की हालत खतरे से बाहर है.
बताया जा रहा है कि हादसा थाना मसूरी क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ है. सुबह में एक्सप्रेस वे पर कोहरा छाया था. तभी एक गाड़ी तेज रफ्तार में दूसरे वाहन से जाकर टकरा गई. इस बीच पीछे से आ रहे दूसरे वाहन भी एक-दूसरे से टकराने लगे. हादसे की वजह से घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई. लोग मदद के लिए गुहार लगाते दिखाई दिए.
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एक बचाव टीम तत्काल मौके पर पहुंची. उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, कुछ लोग, जिन्हें हल्की चोटें आई थीं, वह खुद ही इलाज के लिए अस्पताल चले गए. हादसे की वजह से काफी देर तक यातायात प्रभावित हो गया. एक्सप्रेस वे पर वाहनों की कतारें लग गईं.वहीं, कुछ लोग अपने गाड़ियों से उतकर घायलों की मदद करते भी दिखाई दिए. वहीं, इस हादसे पर एक अधिकारी ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचना भेजने की कवायद की जा रही है. साथ ही एक्सप्रेस वे पर क्षतिग्रस्त वाहनों को भी जल्द से जल्द हटा लिया जाएगा. कोहरे की वजह से ही गाड़ियां आपस में टकराई हैं.