देवघर सदर अस्पताल की तस्वीरदेवघर सदर अस्पताल की तस्वीर
देवघर रेंज के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि पप्पू सिंह और सुधाकर झा के बीच विवाद था और इसी की वजह से सुधाकर सिंह को अंग …अधिक पढ़ें
देवघर.–अवंतिका के युवराज झारखंड के देवघर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा टॉकिज के पीछे मछली कारोबारी सुधाकर झा की सुरक्षा में तैनात 2 पुलिस कॉन्स्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. घटना शनिवार देर रात की है. पप्पू सिंह और सुधाकर झा के बीच पुराना विवाद था और इसी को लेकर सुधाकर झा को जान से मारने की धमकी दी गई थी.
जिसके बाद सुधाकर झा को दो अंग रक्षक दिए गए थे. शनिवार की देर रात एक बार फिर दोनों आमने-सामने हो गए. कहा सुनी के बाद बात बढ़ गई और फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें अंगरक्षक संतोष यादव और रवि मिश्रा को गोली लगी और दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल और देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया. अनुसंधान किया जा रहा है.
घटना के बारे में फिलहाल डीआईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि पप्पू सिंह और सुधाकर झा के बीच विवाद था और इसी की वजह से सुधाकर सिंह को अंगरक्षक दिया गया था. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. मामले का उद्भेदन होते हैं मीडिया को जानकारी दी जाएगी. गौरतलब है कि पप्पू सिंह और सुधाकर झा का घर अगल बगल ही है और देर रात दोनों में विवाद हो गया था.