शाहरुख बोले- इतनी मुश्किल से तो एक्शन हीरो बना हूं, मैं नहीं चाहता ‘राज’ वापस आए

0
279

शाहरुख खान का कहना है कि वो ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की जगह पठान देखना पसंद करेंगे। उनका कहना है कि इतनी मुश्किल से तो वो एक्शन हीरो बने हैं अब फिर से DDLJ का राज बनने की कोई इच्छा नहीं है।

दरअसल यशराज फिल्म्स ने फैसला किया है कि वो इस वेलेंटाइन वीक में देश के 37 शहरों में DDLJ को री-रिलीज करेंगे। अब इसपर रिएक्ट करते हुए शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वो DDLJ की जगह पठान ही देखने जाएंगे।

मैं पठान देखने जाऊंगा, राज तो घर का है
यशराज फिल्म्स ने हाल में एक अनाउंसमेंट की। यशराज फिल्म्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ने लिखा, ‘DDLJ और पठान साथ आ रहे हैं। इस वेलेंटाइन वीक में दोनों ग्रेट फिल्मों को साथ में एन्जॉय करिए।’

इस ट्वीट के जवाब में शाहरुख ने लिखा, ‘अरे यार इतनी मुश्किल से एक्शन हीरो बना हूं और तुम लोग फिर से राज की वापसी कराना चाहते हो, ये कंपटीशन मुझे जीने नहीं देगा, मैं तो पठान ही देखने जाऊंगा। राज तो घर का है।’

देश के 37 शहरों में फिर से दिखाई जाएगी DDLJ
यशराज फिल्म्स ने एक प्रेस स्टेटमेंट में बताया है कि DDLJ को मेट्रो सिटीज जैसे पुणे, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, फरीदाबाद, लखनऊ, देहरादून, चंडीगढ़, गुवाहाटी, बेंगलुरु, हैदराबाद और इंदौर सहित देश के 37 शहरों में री-रिलीज किया जाएगा। चूंकि DDLJ एक रोमांटिक फिल्म है, इसलिए इसे वेलेंटाइन वीक में फिर से एक बार पर्दे पर दिखाने की तैयारी है।

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में एक है DDLJ
20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे भारत के इतिहास में थिएटर्स में सबसे ज्यादा दिन चलने वाली फिल्म है। मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमाघर में ये फिल्म 27 साल से लगातार चल रही है।

इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक माना जाता है। इसी फिल्म के बाद शाहरुख खान एक स्टार के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित हुए। फिल्म में उनकी और काजोल की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।


पठान का वर्ल्डवाइड आंकड़ा 900 करोड़ के पार
पठान हर रोज कमाई के नए क्रीतिमान स्थापित कर रही है। फिल्म का हिंदी नेट कलेक्शन 448.25 करोड़ हो गया है, इसने केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और बाहुबली 2 के बाद सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने 510.99 करोड़ कमाए थे।

तमिल और तेलुगु के आंकड़े जोड़ लिए जाए तो फिल्म की कमाई 464.80 करोड़ हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का आंकड़ा 900 करोड़ के पार हो गया है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।