सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव की तैयारी की समीक्षा।
उज्जैन (अवंतिका के युवराज )। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को महाशिवरात्रि (18 फरवरी) पर शिप्रा किनारे होने वाले दीप प्रज्ज्वलन के सबसे बड़े कार्यक्रम ‘शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव’ की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने महोत्सव में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए आमजन से संकल्प पत्र भरवाने के निर्देश दिए। कहा कि संकल्प पत्र भरने की शुरुआत में करता हूं। उन्होंने कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। कान्फ्रेंस में शामिल उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने बताया कि 21 लाख दीप रामघाट, दत्त अखाड़ा, गुरुनानक, केदारेश्वर, सुनहरी घाट, पर एक समय पर एक साथ प्रज्वलित किए जाएगे। पिछले वर्ष अयोध्या में 15 लाख 76 हजार दीप प्रज्ज्वलित करने का विश्व रिकार्ड बना था, इस वर्ष उज्जैन 18 लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित त करने का रिकार्ड बनाएगा।
कार्यक्रम जीरो वेस्ट होगा
दीप प्रज्ज्वलित 20 हजार वालेंटियर्स करेंगे। छह सेक्टर में दीप प्रज्ज्वलित होंगे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि सभी मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों, हर घर और प्रतिष्ठान में भी दीप प्रज्ज्वलित हों, इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है। शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम से उज्जैन पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित होगा। कार्यक्रम जीरो वेस्ट रहेगा। इसमें खाली तेल की बोतलों का पुन: उपयोग करते हुए उद्यान में कुर्सियां, गमले आदि बनाए जाएंगे। मोमबत्तियों को जलाने के लिये पेपर मैच बाक्स का उपयोग किया जाएगा।
जली हुई रूई से बनेगा बिस्तर
जली हुई रूई की बाती से रैन बसेरों के गद्दे बनाए जाएंगे। बिस्तर बनाने में इसका उपयोग होगा। कान्फ्रेंस में महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ आशीष पाठक, एडीएम संतोष टेगौर, एसडीएम वीरेन्द्र सिंह दांगी, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, जगदीश अग्रवाल आदि मौजूद थे।