दीपक शर्मा कि रिपोर्ट सुन्द्रेल बिजवाड,वन परीक्षेत्र पानीगांव की बीट आमखेड़ी के दतुनि डेम पर मध्य प्रदेश इको टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित अनुभूति कैंप का डीएफओ पी.एन.मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 30/11/2022 बुधवार को आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिनेश चंद्र पंचोली द्वारा की गई एवं कार्यक्रम मे विशेष अतिथि श्री मणि महेश चैतन्य जी महाराज खातेगांव विधायक आशीष जी शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय गुर्जर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कारिणी सदस्य कृष्णकांत मीणा जनपद उपाध्यक्ष जनपद सदस्य मुकेश गुजर सरपंच प्रतिनिधि गोपाल दांगी मास्टर ट्रेनर सेवा निवृत्त एस डीओ आर बी सिद्ध उपस्थित रहे जहाँ चेतन्य जी महाराज द्वारा प्रकृति एवं धर्म के बीच के महत्व को समझाते हुए वनों के सरंक्षण की बात कही साथ ही विधायक जी द्वारा वन एवं वन्यजीवो के महत्व को समझाते हुए प्रकृति तथा पर्यावरण के संरक्षण हेतु स्कूली बच्चों को शपथ दिलवाई गयी इसमें हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी स्कूल कलवार के 120 बच्चों को जंगल का भ्रमण कराया गया वन स्टाफ द्वारा कार्यक्रम में खेलकूद प्रदर्शन भी कराया गया बच्चों ने अधिकारियों से रोचक प्रश्न पूछे सामान्य ज्ञान से संबंधित परीक्षा हुई इसमें प्रथम आनंद गुलाब द्वीतिय सानिया अमरसिंह व तृतिय स्थान पायल दिनेश प्राप्त किया जिन्हें विधायक आशीष जी शर्मा द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए गए सभी छात्र छात्राओं को कैप ,पेन ,टी-शर्ट आदि सामग्री वितरित की गई अनुभूति कैंप में पर्यावरण को ध्यान में रखते सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करते हुए बच्चों को नाश्ता व भोजन स्टील के बर्तनों में दिया गया कार्यक्रम के अंत में रेंजर श्री विक्रम सिंह भदौरिया द्वारा सभी अतिथियों एवं मास्टर ट्रेनर का आभार प्रकट किया गया कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर उषा रावत, भंवर सिंह इवने वनरक्षक नीरज शर्मा,जुगल पाटीदार, इंदर सिंह रावत , ए.आर मिश्रा ,संतोष पाटीदार ,सचिन मंडलोई ,कैलाश नंदानिया ,रामेश्वर तिवारी ,फूल सिंह जाधव ,नमित तिवारी वृन्दावन मीणा एवं सुरक्षा श्रमिक चंदन सिंह बावरा, श्याम सिंह सहित स्टाफ मौजूद था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here