निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर विधानसभा 3
सांसद निधि से विधानसभा 3 में होंगे 10 नए बोरिंग ।
इंदौर :- लोकप्रिय विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधानसभा में सांसद निधि से 10 नए बोरिंग की सौगात अपने क्षेत्र की जनता को दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद श्री शंकर लालवानी मौजूद थे।
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि हमारे निवेदन पर सांसद जी ने अपनी निधि से 10 बोरिंग विधानसभा 3 में करने की स्वीकृति दी साथ ही हमें कहा कि अगले महीने 10 ओर बोरिंग इस विधानसभा में करवाएंगे। हम अपनी विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में 1 बोरिंग करेंगे। जिससे क्षेत्रीय जनता को जल समस्या से राहत मिले।
इस मौके पर सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि मैं पिछले कई वर्षों से इस विधानसभा को देखते आया हूं। जिस प्रकार का कार्य विधायक आकाश जी विधानसभा में कर रहे हैं,ऐसा लगता है कि जल्द ही यह विधानसभा भी भाजपा की अयोध्या बनेगी।
आकाश विजयवर्गीय के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सांसद ने कहा कि युवा विधायक आकाश अपनी पूरी शक्ति से जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं और उनके इस कार्य में हम उनके साथ खड़े है।
साथ ही उन्होंने कहा की जिस क्षेत्र में जल समस्या अधिक हो वहा यह बोरिंग कराया जाए जिससे जल समस्या से जनता को राहत मिले।
कार्यक्रम में एम आई सी सदस्य मनीष मामा, पार्षद गण ,मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।