देवास, अमलतास अस्पताल द्वारा संचालित अमलतास विशेष विद्यालय द्वारा 19 नवंबर को दिव्यांग बच्चों के लिए मनोरंजनार्थ एवं दर्शनार्थ उद्देश्य हेतु महाकाल दर्शन एवं महाकाल लोक भ्रमण का आयोजन किया गया इसमें दिव्यांग बच्चों ने महाकाल लोक का भ्रमण किया गया जिसमें उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर के प्रशासक श्री संदीप सोनी जी का विशेष धन्यवाद जिन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए घुमने कि व्यवस्था कि साथ ही महाकाल लोक के कार्यकर्ताओं का बहुत अच्छा सहयोग रहा इसके साथ ही बच्चों ने महांकाल का दर्शन कर ,भोजन का भी आनंद लिया l
अमलतास विशेष विद्यालय विगत 2 वर्षों से दिव्यांग बच्चों जिनमें मानसिक रूप से मंद, ऑटिज्म, सेरेब्रल पॉलसी, डाउन सिंड्रोम, एवं मल्टीपल डिसेबिलिटी को निशुल्क विशेष शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण,ऑक्यूपेशनल थेरेपी स्पीच थेरेपी एवं मनोवैज्ञानिक सुविधाएं प्रदान करता आ रहा है इसके साथ ही आने जाने के लिए बस की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैl
अमलतास ग्रुप के चेयरमेन श्री मयंकराज सिह भदोरिया ने कहा कि हमारे स्टाफ ने सराहनीय कार्य किया है. साथ ही में सभी समाज के लोगो से आवाहन है कि अगर आपके आस पास येसे बच्चे है उन बच्चों को हमारे विशेष विद्यालय में भेजे जिसमे उनको समाज की मुख्यधारा में लाया जा सके |