देवास मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहा जल्द ही MBBS की पढ़ाई हिंदी में होने वाली है अमलतास यूनिवर्सिटी,देवास द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चोहान का इस महत्वपूर्ण निर्णय पर अभिन्दन करते है.
मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जो हिंदी में भी मेडिकल की पढ़ाई की शुरुआत करने जा रहा है.16 अक्टूबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में एमबीबीएस की हिंदी किताबों का विमोचन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे. इसके साथ ही मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास पिछले 2 साल से कई बार इस विषय पर काम करने का प्रयास कर रहा था. हम ने देखा है कि बहुत से बच्चे जो हिंदी मीडियम से पड़ कर MBBS कि पढाई करते है उन को बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ता था. कई बच्चे एग्जाम में रह भी जाते थे जिस से बच्चे दिमागी रूप से परेशान हो जाते थे . साथ ही गलत कदम भी उठा लेते है. बहुत ही ख़ुशी कि बात है अमलतास के समस्त डॉक्टर,फेकल्टी,स्टूडेंट कि तरफ से अभिन्दन . यह देश एवं प्रदेश के लिये गर्व का विषय है कि आजादी के अमृत महोत्सव में हिंदी माध्यम में शिक्षित छात्रों के लिये हिन्दी में भी मेडिकल की पढ़ाई के असंभव और अकल्पनीय कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई प्रारंभ करने का सपना साकार होने जा रहा है.
एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की तीन पुस्तकें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायो केमिस्ट्री बनकर तैयार हैं. किताबें इस तरह से तैयार की जा रही हैं कि रक्तचाप, रीढ़, हृदय, गुर्दे और यकृत या शरीर के अन्य महत्वपूर्ण अंगों और संबंधित शब्दों जैसे तकनीकी शब्दों को अंग्रेजी में उच्चारित करने के लिए देवनागरी में लिखा गया है.
अमलतास के चेयरमैन चिकित्सा शिक्षा की शुरुआत मातृभाषा हिंदी मैं शुरू करने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह जी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का अमलतास यूनिवर्सिटी की तरफ से साधुवाद । अमलतास यूनिवर्सिटी, देवास इस फैसले का स्वागत करता है
Home राज्य मध्यप्रदेश एमबीबीएस चिकित्सा शिक्षा की शुरुवात मातृभाषा हिंदी में शुरू होने पर अमलतास...