वर्षा खत्म होते ही तेजी से चलेंगे विधानसभा 3 के विकास कार्य।

0
448

 

 

विधायक विजयवर्गीय ने ली निगम अधिकारियों की बैठक।

इंदौर :- कर्मशील विधायक  आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण (लगभग 500 करोड़ के विकास कार्यों) को समय सीमा में समाप्त करने की योजना बनाने के उद्देश्य से रेसीडेंसी कोठी पर अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में विधायक विजयवर्गीय ने सभी अधिकारियों को कार्य को समय सीमा पर पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए, साथ ही क्षेत्रीय पार्षदों को इन सभी काम की मॉनिटरिंग के लिए कहा। अधिकारियों से कहा की किसी भी प्रकार की लेट लतीफी के लिए कोई बहाना सुना नहीं जाएगा हर हाल में भिड़ कर इन विकास कार्यों को मूर्त रूप समय सीमा में देना ही है।

इस बैठक में इंदौर के समस्त विभाग के अधिकारी (स्मार्ट सिटी,जनकार्य विभाग,नर्मदा प्रोजेक्ट,शिक्षा विभाग,यातायात विभाग,उद्यान विभाग आदि) के प्रमुख अधिकारीगण एवं क्षेत्र के सभी पार्षदगण मौजूद थे।

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम हुआ संगीत महाविद्यालय।

इंदौर :- माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  के आदेश पर स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर जी की जयंती के दिन आज विधायक  आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा में स्थित इंदौर संगीत महाविद्यालय का नाम बदलकर लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश की सांस्कृतिक मंत्री  उषा ठाकुर जी से विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार हेतु सहयोग की मांग भी रखी।
कार्यक्रम में इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी जी समेत विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।